पटना: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के 9 नए मंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी कार्यालय में नए मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी संभालने वाले नए मंत्री नितिन नवीन बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नए मंत्री नितिन नवीन का स्वागत किया. साथ ही अबीर गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने खुशियां जताई. इस दौरान नितिन नवीन बीजेपी कार्यालय में घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आए.
![नितिन नवीन, मंत्री, बिहार कैबिनेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-04-bjpkaryalayamemantrikaaswagat-pkg-bh10040_09022021151708_0902f_01797_113.jpg)
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार के सवालों पर बिफरे BJP विधायक, कहा- अगड़ी जाति की हुई उपेक्षा
'जिम्मेदारी का पूरी तरह से करेंगे निर्वहन'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने हमें दी है, निश्चित तौर पर हम उसको पूरी तरह से निर्वहन करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी मंगल पांडे संभाल रहे थे. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है.