पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली के अकबर रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. नितिन नवीन बिहार के चार शहरों में रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव लेकर गए हैं. भेंट के दौरान उन्होंने चार शहर में रिंग रोड के निर्माण की आवश्यकता बताई.
ये भी पढ़ें- बिहार वासियों को बड़ी सौगात: नितिन नवीन बोले- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक ले जाने की है तैयारी'
चार शहरों में रिंग रोड की आवश्यकता: मंत्री नितिन नवीन ने बैठक के बाद बताया कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई महत्वपूर्ण शहरों में ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण आम नागरिकों को आये दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पटना में रिंग रोड का निर्माण एनएचएआई के द्वारा कराया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में चार महत्वपूर्ण शहर मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और गया में प्राथमिकता के आधार पर रिंग रोड का निर्माण कराया जाना आवश्यक है. ये सभी शहर राज्य के प्रमुख शहर हैं.
भागलपुर में जाम की बड़ी समस्या: उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाली गाड़ियों को अनावश्यक रूप से शहर से गुजरना पड़ता है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इस रिंग रोड पर यातायात संपर्कता के लिए फीडर रोड का भी उन्नयन करने का प्रस्ताव है. उपरोक्त शहरों के लिए प्रस्तावित रिंग रोड से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में यातायात घनत्व में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण भागलपुर शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति हेतु रिंग रोड की आवश्यकता है. भागलपुर बिहार का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.
गया और दरभंगा में होती है असुविधा: गया एक अन्तर्राष्ट्रीय धार्मिक एवं पर्यटक स्थल है, जो हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्मावलम्बियों का मिलन स्थल है. यह बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां पर बाइपास या रिंग रोड नहीं रहने से बौद्ध महोत्सव, पितृपक्ष आदि अवसरों पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों/पयर्टकों को आवागमन में काफी असुविधा होती है. दरभंगा शहर बिहार के प्राचीनतम शहरों में एक है और 5वां सबसे बड़ा शहर है, जिसे बिहार की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है. उत्तर बिहार में दरभंगा एकमात्र ऐसा शहर है जहां व्यवसायिक एयरपोर्ट की सुविधा है. यहां कोई बाइपास/रिंग रोड नहीं रहने के कारण शहर में जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है.
गडकरी का प्रस्ताव पर सकारात्मक रूख: मुजफ्फरपुर रिंग रोड के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर से होते हुए उत्तर बिहार के कई जिलों में जाया जाता है. इस कारण इस शहर पर वाहनों का दबाव काफी अधिक होता है. शहर में सिर्फ जाम की समस्या ही नहीं रहती बल्कि आम नागरिकों को भी इससे परेशानी होती है. गडकरी ने प्रस्ताव पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश अध्यक्ष NHAI को दिया और प्रस्तावित रिंग रोड के लिए व्यावहारिकता रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया.
पथ निर्माण मंत्री नवीन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री का उनके प्रस्ताव पर साकारात्मक रूख रहा है. केन्द्र सरकार का बिहार के सड़क क्षेत्र में सहयोग उत्साहवर्द्धक है. बैठक में पथ निर्माण मंत्री के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता नीरज सक्सेना, कार्यपालक अभियंता भास्कर मिश्रा भी उपस्थित थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP