पटना: बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक साल पूरा हो गया है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने अपने चचेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर सुशांत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नीरज कुमार बबलू भावुक हो गए.
यह भी पढ़ें- SSR Death Anniversary: सुशांत की पहली बरसी, परिजन बोले- अब पीएम मोदी दिलाएं इंसाफ
14 जून को सुशांत की हुई थी मौत
राजधानी पटना में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने अपने चचेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भावुक होकर कहा कि सुशांत को गए आज 1 साल बीत गए हैं, लेकिन उस दिन को हम भूल नहीं पाए हैं. हमारे दिलों में सुशांत की याद खत्म नहीं हुई है. आज भी वह हमारे दिल में जिंदा है.
'सुशांत की याद खत्म नहीं हुई'
बता दें कि बीते साल 14 जून को सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला था. ये बड़ी संभावनाओं वाले एक प्रतिभाशाली कलाकार का दुखद अंत था. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. सुशांत ने काफी कम समय में देश और दुनिया में जो जगह बनाई थी, वह हर किसी के बस की बात नहीं है.
हालांकि, सुशांत को जानने वाले जितने भी लोग हैं कोई भी उनकी मौत को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है. कई जांच एजेंसियां जांच भी कर रही हैं. सभी को इंतजार है कि कब सच्चाई सामने आएगी और उनकी मौत के राज से पर्दा उठेगा.
'आज 1 साल बीत गया, जांच भी चल रही है लेकिन अब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल पाया. हम सभी यह चाहते हैं कि सुशांत सिंह के हत्यारे को सजा मिले. सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले यही उसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'- नीरज कुमार बबलू, मंत्री, बिहार सरकार
सुशांत नहीं मिला न्याय
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद देश भर मे और खास कर बिहार में सुशांत को न्याय दिलाने को लेकर मुहिम छेड़ी गयी थी. हजारों लोग और देश-विदेश के संगठन सुशांत के समर्थन में आए थे. अब एक साल बीत गया लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में ही है.
सीबीआई के हाथ अभी तक खाली हैं. अभिनेता सुशांत की पहली पुण्यतिथि पर देश और राज्य में उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू के आवास पर भी कई लोग पहुंचे. उन्होंने सुशांत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें- एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी अनसुलझी, करीबियों ने कहा- 'नहीं कर सकता आत्महत्या'