पटना: गोपालगंज मर्डर केस को लेकर सियासत गरमाई हुई है. आरजेडी जहां सुशासन की सरकार को घेरती नजर आ रही है. वहीं, जेडीयू की ओर से भी लगातार जवाब दिया जा रहा है. आरजेडी ने पप्पू पांडे की गिरफ्तारी को लेकर पूरे बिहार में मोर्चा खोल दिया है. इस पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने उन्हें चुनौती दी है कि वह अधिकारी का नाम बताएं.
नीरज कुमार ने तेजस्वी से किया सवाल
मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष को सरकार से सवाल पूछने से पहले ये बताना चाहिए कि लालू यादव के शासनकाल में जब पप्पू पांडे पर 37 मामले दर्ज हुए तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई? नीरज कुमार ने कहा कि गोपालगंज के बाहुबली सतीश पांडे पप्पू पांडे के बड़े भाई हैं. 1990 से 2005 के बीच उनके खिलाफ 37 आपराधिक मामले दर्ज हुए. लेकिन, एक भी मामले में कार्रवाई नहीं हुई.
'तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो पुलिस पदाधिकारी का नाम बताएं'
बता दें कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस की वजह से बिहार में सियासी तूफान खड़ा हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आईजी स्तर के अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर जेडीयू ने तेजस्वी को चुनौती दी है कि वे अधिकारियों के नाम बताएं.