ETV Bharat / state

BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे' - चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे

नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) अभी भी एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं. तेजस्वी यादव से मुलाकात पर कहा कि किसी की किसी के साथ नजदीकियां बढ़ सकती है, ये अलग बात है.

Neeraj Bablu
Neeraj Bablu
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 5:10 PM IST

पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) को लेकर भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू (JDU) दूरी बनाकर रखते हों, लेकिन ऐसा लगता है कि सहयोगी बीजेपी (BJP) को उनसे बिल्कुल भी परहेज नहीं है. मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चिराग अभी भी एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: 'चिराग और तेजस्वी के साथ आने से NDA की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

बीजेपी नेता और वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एलजेपी नेता चिराग पासवान अभी भी एनडीए का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आगे भी वे हमारे गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे.

नीरज कुमार बबलू का बयान

दरअसल पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हाल के दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, क्या दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि किसी की किसी से नजदीकी बढ़ सकती है, ये अलग बात है लेकिन चिराग पासवान आज भी एनडीए का हिस्सा हैं.

"किसी की किसी से नजदीकियां बढ़ सकती है, ये अलग बात है लेकिन चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि आगे भी वे हमारे गठबंधन में ही रहेंगे"- नीरज कुमार बबलू, नेता, बीजेपी

ये भी पढ़ें: चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

आपको बताएं कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की बरखी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया था. वहीं दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी मिलकर उन्हें न्योता दिया था. तेजस्वी रविवार को पासवान को बरखी में शामिल भी हुए थे, जबकि नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे.

यहां ये भी महत्वूपूर्ण बात है कि खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान की पार्टी में टूट हो चुकी है. 5 सांसदों के साथ पशुपति पारस अलग हो चुके हैं. हाल में ही उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल भी कर लिया गया है. ऐसे में नीरज कुमार बबलू का ये बयान कि चिराग एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे, काफी अहम माना जा सकता है.

पटना: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP leader Chirag Paswan) को लेकर भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जेडीयू (JDU) दूरी बनाकर रखते हों, लेकिन ऐसा लगता है कि सहयोगी बीजेपी (BJP) को उनसे बिल्कुल भी परहेज नहीं है. मंत्री नीरज कुमार बबलू (Minister Neeraj Kumar Bablu) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चिराग अभी भी एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: 'चिराग और तेजस्वी के साथ आने से NDA की सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क'

बीजेपी नेता और वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एलजेपी नेता चिराग पासवान अभी भी एनडीए का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आगे भी वे हमारे गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे.

नीरज कुमार बबलू का बयान

दरअसल पत्रकारों ने उनसे पूछा कि हाल के दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं, क्या दोनों नेता एक साथ आ सकते हैं? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा कि किसी की किसी से नजदीकी बढ़ सकती है, ये अलग बात है लेकिन चिराग पासवान आज भी एनडीए का हिस्सा हैं.

"किसी की किसी से नजदीकियां बढ़ सकती है, ये अलग बात है लेकिन चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं. मुझे लगता है कि आगे भी वे हमारे गठबंधन में ही रहेंगे"- नीरज कुमार बबलू, नेता, बीजेपी

ये भी पढ़ें: चिराग के सामने तेजस्वी का खुला ऑफर, बोले राम विलास के लाल- 'सही वक्त नहीं है'

आपको बताएं कि पिछले दिनों चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की बरखी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, उन्हें कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया था. वहीं दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी मिलकर उन्हें न्योता दिया था. तेजस्वी रविवार को पासवान को बरखी में शामिल भी हुए थे, जबकि नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे.

यहां ये भी महत्वूपूर्ण बात है कि खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान की पार्टी में टूट हो चुकी है. 5 सांसदों के साथ पशुपति पारस अलग हो चुके हैं. हाल में ही उन्हें मोदी कैबिनेट में शामिल भी कर लिया गया है. ऐसे में नीरज कुमार बबलू का ये बयान कि चिराग एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे, काफी अहम माना जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.