पटनाः पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार के श्राद्ध कर्म में उनके पैतृक गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने शहीद सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी.
नंदकिशोर यादव ने शहीद के बड़े भाई अनिल और उनके बच्चों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए कहा कि देश को शहीद सुनील कुमार की शहादत पर गर्व है और हमारी पार्टी और हमारी सरकार इस घड़ी में आपके साथ खड़ी है, जो भी मदद होगी, हम जरूर करने की कोशिश करेंगे और जो भी मांगे हैं वो जरूर पूरा किया जाएगा.
'शहीदों की शहादत को नहीं जाने देंगे बेकार'
मंत्री ने कहा कि भारत-चीन के हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के सभी जवानों पर पूरा देश साथ ही साथ पूरा बिहार गर्व कर रहा है. शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे. हमारी सरकार चीन के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. अब चीन को 1 इंच भूमि तक हमारी सरकार नहीं देगी.
सरकार चीन के खिलाफ कर रही है कार्रवाई
नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से भारत में कई तरह के चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह तो पहली करवाई है, अभी और केंद्र की सरकार चीन के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है. वहीं उन्होंने शहीद सुनील कुमार के स्मारक एवं मार्ग को लेकर कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. जल्द ही विचार-विमर्श करके पूरा किया जाएगा.
अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे पथ निर्माण मंत्री
शहीद सुनील कुमार की अंतिम यात्रा में भी मंत्री नंदकिशोर यादव मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी थी. उसके बाद आज उनके श्राद्ध कर्म में उनके पैतृक गांव तारानगर पहुंचे.
भारत-चीन के हिंसक झड़प में 20 जवान हुए थे शहीद
बता दें कि 15-16 जून की रात लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के साथ हिसंक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे. जिसमें अधिकतर बिहार रेजिमेंट के सैनिक थे. उसी में से एक पटना जिले के बिहटा के तारानगर निवासी शहीद हवलदार सुनील कुमार थे.