पटना: पूरे विश्व में योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया गया है. 'करें योग, रहें निरोग' के मूलमंत्र के साथ पतंजलि योग समिति समेत दर्जनों आयोजकों ने राजधानी में योग शिविर का आयोजन किया. राजनीतिक गलियारे के कई दिग्गजों ने इस योग शिविर में भाग लेकर योग दिवस को सफल बनाया. मोइनुल हक स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पटना सहिब के निवर्तमान सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल हुए.
पटना सिटी के ऐतिहासिक मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने योग शिविर में भाग लिया और योग किया. इस मौके पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन सार्थक तब है जब दवा की आवश्यकता नहीं है. दवा की आवश्यकता नहीं पड़े इसके लिए योग आवश्यक है. ये परंपरा सदियों से हमारे देश में रही है. इसके माध्यम से प्राचीन समय में ऋषि-मुनि, साधु-संत सैकड़ों वर्षो तक जीवित रहते थे. इससे लोग निरोग रहते हैं. अगर आप नित्य योग करते हैं तो हर रोग पर आपको सफलता मिलेगी.
योग सम्पूर्ण मानव जाति के लिए जरूरी
नंदकिशोर यादव ने इस मौके पर प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम पीएम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इस योग को पूरे विश्व में दर्जा दिलाया है. विश्व के 133 से अधिक देशों में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. वहीं, बिहार एक ऐसा राज्य है जहां दुनिया का सबसे पहला योग विश्वविद्यालय मुंगेर में स्थापित हुआ. योग सम्पूर्ण मानव जाति के लिए जरूरी है.