ETV Bharat / state

मंत्री महेश्वर हजारी का बड़ा आरोप, नगर विकास मंत्री की चूक से पटना में जलजमाव

पूर्व नगर विकास मंत्री ने दावा किया कि उनके मंत्रीत्वकाल में इस प्रकार की समस्या नहीं थी. सुरेश शर्मा को मुख्यमंत्री ने मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. ये मंत्री स्तर की चूक है.

मंत्री महेश्वर हजारी
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 4:50 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है. दोनों सहयोगी दलों के बीच खटास कम होने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी नेताओं के हमले के बाद पूर्व नगर विकास मंत्री और वर्तमान में जदयू कोटे से योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बड़ा आरोप लगाया है. महेश्वर हजारी का कहना है कि पटना में जलजमाव के लिए नगर विकास मंत्री की चूक बताई है.

patna
ईटीवी भारत से बातचीत करते मंत्री महेश्वर हजारी

नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम लिए बिना सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संप हाउस में जितने संसाधन है, यदि सही ढंग से काम करता तो पटना में जलजमाव नहीं होता. नगर विकास मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो नगर विकास मंत्री रहते हुए बरसात के पहले रात 9 बजे तक संप हाउस की समीक्षा करते थे. खराब संप हाउस को ठीक कराते और नालों की सफाई भी करवाते. महेश्वर हजारी ने बताया कि नगर विकास मंत्री रहने के दौरान कभी हड़ताल नहीं होने दिया. हड़ताल की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही मामले को बातचीत से सुलझाते थे.

'अपनी जिम्मेदारी समझे मंत्री'
महेश्वर हजारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब वो नगर विकास मंत्री थे, उस समय एक-एक संप हाउस की समीक्षा करते थे. सुरेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. यह मंत्री स्तर से चूक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पटना में जलजमाव को लेकर चिंतित रहते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

बीजेपी-जदयू के बीच बयानबाजी तेज
पूर्व नगर विकास मंत्री के बयान पर देखना है कि बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. क्योंकि बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के बाद जदयू के कई वरिष्ठ नेता सियासी अखाड़े में उतर कर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर विकास मंत्री सुरेश मंत्री के बयान पर विभाग के पूर्व मंत्री ने जवाब दिया है. इससे पहले नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बयान दिया था कि अधिकारी उनकी बात नहीं, मुख्यमंत्री की बात सुनते हैं.

पटनाः राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर बीजेपी और जदयू के बीच खाई बढ़ती ही जा रही है. दोनों सहयोगी दलों के बीच खटास कम होने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी नेताओं के हमले के बाद पूर्व नगर विकास मंत्री और वर्तमान में जदयू कोटे से योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बड़ा आरोप लगाया है. महेश्वर हजारी का कहना है कि पटना में जलजमाव के लिए नगर विकास मंत्री की चूक बताई है.

patna
ईटीवी भारत से बातचीत करते मंत्री महेश्वर हजारी

नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम लिए बिना सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संप हाउस में जितने संसाधन है, यदि सही ढंग से काम करता तो पटना में जलजमाव नहीं होता. नगर विकास मंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो नगर विकास मंत्री रहते हुए बरसात के पहले रात 9 बजे तक संप हाउस की समीक्षा करते थे. खराब संप हाउस को ठीक कराते और नालों की सफाई भी करवाते. महेश्वर हजारी ने बताया कि नगर विकास मंत्री रहने के दौरान कभी हड़ताल नहीं होने दिया. हड़ताल की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही मामले को बातचीत से सुलझाते थे.

'अपनी जिम्मेदारी समझे मंत्री'
महेश्वर हजारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब वो नगर विकास मंत्री थे, उस समय एक-एक संप हाउस की समीक्षा करते थे. सुरेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. यह मंत्री स्तर से चूक है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पटना में जलजमाव को लेकर चिंतित रहते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

बीजेपी-जदयू के बीच बयानबाजी तेज
पूर्व नगर विकास मंत्री के बयान पर देखना है कि बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. क्योंकि बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के बाद जदयू के कई वरिष्ठ नेता सियासी अखाड़े में उतर कर पलटवार कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर विकास मंत्री सुरेश मंत्री के बयान पर विभाग के पूर्व मंत्री ने जवाब दिया है. इससे पहले नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बयान दिया था कि अधिकारी उनकी बात नहीं, मुख्यमंत्री की बात सुनते हैं.

Intro:पटना-- राजधानी पटना का जलजमाव सत्ताधारी एनडीए के प्रमुख घटक बीजेपी और जदयू के बीच खटास लगातार बढ़ा रहा है । अब पूर्व नगर विकास मंत्री और वर्तमान में जदयू कोटे के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने बड़ा आरोप लगाया है महेश्वर हजारी का कहना है पटना में जलजमाव नगर विकास मंत्री की बड़ी चूक है। महेश्वर हजारी ने कहा कि जब मैं नगर विकास मंत्री था एक-एक संप हाउस की समीक्षा करता था । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी दी है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी। महेश्वर हजारी ने कहा कि जो मंत्री बनते हैं उनका भी दायित्व होता है उन्हें समझना चाहिए।
exclusive ---



Body:जदयू मंत्री महेश्वर हजारी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम लिए बिना सीधा हमला किया है कहा है कि संप हाउस में जितने संसाधन है यदि सही ढंग से काम करता तो पटना में जलजमाव का यह नजारा नहीं देखने को मिलता । मैं जब नगर विकास मंत्री था तब 9 बजे रात तक बरसात से पहले संप हाउस की समीक्षा करता था खुद जाकर खराब संप हाउस को ठीक करा कर देखता था यहां तक कि नालों की सफाई भी करवाता था। नगर विकास मंत्री रहने के दौरान कभी हड़ताल नहीं होने दिया। जब भी हड़ताल की स्थिति होती थी बातचीत कर मामले को सलटा देते थे। मुख्यमंत्री जलजमाव नहीं चाहते हैं कि पटना में जलजमाव हो और इसको लेकर चिंतित भी रहते हैं। मुख्यमंत्री दिन रात काम करते रहते हैं लेकिन जिन्हें मंत्री पद की जिम्मेवारी मिली है उन्हें अपनी जिम्मेदारी को भी समझना चाहिए था यह मंत्री स्तर से चूक है।
बाईट--महेश्वर हजारी, जदयू योजन विकास मंत्री और पूर्व नगर विकास मंत्री।


Conclusion:जदयू के पूर्व नगर विकास मंत्री के बयान पर देखना है बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया होती है क्योंकि लगातार जिस ढंग से बीजेपी नेताओं की बयानबाजी हो रही है जदयू के कई वरिष्ठ नेता भी अब हमला शुरू कर दिया है मंत्री महेश्वर हजारी का बयान भी बीजेपी को जवाब है। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने बयान दिया था कि अधिकारी उनकी बात नहीं मुख्यमंत्री की बात सुनते हैं उसके बाद जदयू मंत्री का यह बयान आया है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.