ETV Bharat / state

बोले मंत्री मदन सहनी- महिला आयोग के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ ही उनके मंत्री भी जनता दरबार (Janata Darbar) लगा रहे हैं. जदयू कार्यालय में जनता दरबार का आज तीसरा दिन था. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने महिला आयोग के खाली पड़े पदों को लेकर कहा कि इस दिशा में जल्द फैसला लिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर..

Madan Sahni on Bihar State Women Commission
Madan Sahni on Bihar State Women Commission
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 2:53 PM IST

पटना: जदयू कार्यालय (JDU Office) में जनता दरबार (Janata Darbar) में लोगों की शिकायत सुनने समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) भी पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री और फिर बीजेपी में जनता दरबार लगने के बाद जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगाने के पीछे मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि यहां कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने की कोशिश हो रही है.

यह भी पढ़ें- JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद

मंत्री मदन सहनी ने ईटीवी भारत को बताया कि आम कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं और वहां समाधान नहीं होने पर अब पार्टी कार्यालय में उनका समाधान किया जाएगा यह अच्छी पहल है.

देखें वीडियो

कई तरह की समस्याओं को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी जानकारी कम है और मौसम भी आज ठीक नहीं है. बावजूद जो लोग आए हैं उनकी समस्याओं को सुना गया है और उसके समाधान की कोशिश भी की गई है.- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर पर हैं और वहां उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो परेशान रहते हैं और उसी को देखते हुए पार्टी ने अलग-अलग दिन सभी मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह काफी चर्चा में रहा था. हाल में गया में कुछ घटनाएं भी घटी है. उसको लेकर मंत्री का कहना है कि अब इन सब चीजों पर सरकार की कड़ी नजर है.

महिला आयोग के कई पद खाली पड़े हैं. इसे भरने को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द ही उस दिशा में फैसला होगा. दरअसल 31 अक्टूबर 2020 से तत्कालीन महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के साथ 7 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद आयोग को भंग कर दिया गया. विधानसभा चुनाव होने की वजह से आयोग का गठन भी नहीं हो पाया. अब सरकार का गठन हुए लगभग नौ माह हो गए हैं लेकिन अभी तक महिला आयोग का गठन नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें- 8 महीनों में भी महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर सकी बिहार सरकार, भटक रहीं पीड़ित महिलाएं

मैं गया से आया हूं. अवैध ढंग से गया में सैंकड़ों गाड़ी चलती है इसको लेकर मैंने परिवहन मंत्री शीला कुमारी से शिकायत की है. आश्वासन दिया गया कि जल्द समाधान होगा.- वारिस अली खान, जदयू कार्यकर्ता

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम शुरू हुआ. अब जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) चल रहा है. मंगलवार से यह कार्यक्रम शुरू हुआ था. आज इसका तीसरा दिन था. गुरुवार को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी , ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Minister Vijendra Yadav) के साथ ही परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) ने भी जनता दरबार लगाया था. यहां पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से मंत्री को रूबरू कराया.

बता दें कि जदयू जनता दरबार में शिकायतकर्ता से अधिक मंत्रियों से मिलने वाले कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. चाहे कार्यकर्ता हो या आम लोग, जो भी शिकायत लेकर आ रहे हैं मंत्री उनकी पूरी बात सुनकर समस्या का निदान करने की कोशिश भी अपने स्तर से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप के 'जनता दरबार' पर संकट! इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही पहुंचे RJD दफ्तर, नहीं है कोई तैयारी

यह भी पढ़ें- 'आपकी नल जल की योजना हमारे घर तक नहीं पहुंची...कुछ कीजिए', सीएम नीतीश बोले- फोन लगाओ

पटना: जदयू कार्यालय (JDU Office) में जनता दरबार (Janata Darbar) में लोगों की शिकायत सुनने समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) भी पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री और फिर बीजेपी में जनता दरबार लगने के बाद जदयू कार्यालय में जनता दरबार लगाने के पीछे मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि यहां कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने और उसका समाधान करने की कोशिश हो रही है.

यह भी पढ़ें- JDU दफ्तर में भी लगने लगा जनता दरबार, पहले दिन मंत्री लेसी सिंह ने सुनी फरियाद

मंत्री मदन सहनी ने ईटीवी भारत को बताया कि आम कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में समस्याओं को लेकर परेशान रहते हैं और वहां समाधान नहीं होने पर अब पार्टी कार्यालय में उनका समाधान किया जाएगा यह अच्छी पहल है.

देखें वीडियो

कई तरह की समस्याओं को लेकर लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि अभी जानकारी कम है और मौसम भी आज ठीक नहीं है. बावजूद जो लोग आए हैं उनकी समस्याओं को सुना गया है और उसके समाधान की कोशिश भी की गई है.- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर पर हैं और वहां उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो परेशान रहते हैं और उसी को देखते हुए पार्टी ने अलग-अलग दिन सभी मंत्रियों के बैठने की व्यवस्था की है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह काफी चर्चा में रहा था. हाल में गया में कुछ घटनाएं भी घटी है. उसको लेकर मंत्री का कहना है कि अब इन सब चीजों पर सरकार की कड़ी नजर है.

महिला आयोग के कई पद खाली पड़े हैं. इसे भरने को लेकर मंत्री ने कहा कि जल्द ही उस दिशा में फैसला होगा. दरअसल 31 अक्टूबर 2020 से तत्कालीन महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के साथ 7 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद आयोग को भंग कर दिया गया. विधानसभा चुनाव होने की वजह से आयोग का गठन भी नहीं हो पाया. अब सरकार का गठन हुए लगभग नौ माह हो गए हैं लेकिन अभी तक महिला आयोग का गठन नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें- 8 महीनों में भी महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर सकी बिहार सरकार, भटक रहीं पीड़ित महिलाएं

मैं गया से आया हूं. अवैध ढंग से गया में सैंकड़ों गाड़ी चलती है इसको लेकर मैंने परिवहन मंत्री शीला कुमारी से शिकायत की है. आश्वासन दिया गया कि जल्द समाधान होगा.- वारिस अली खान, जदयू कार्यकर्ता

जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहले बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम शुरू हुआ. अब जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) चल रहा है. मंगलवार से यह कार्यक्रम शुरू हुआ था. आज इसका तीसरा दिन था. गुरुवार को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी , ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Minister Vijendra Yadav) के साथ ही परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) ने भी जनता दरबार लगाया था. यहां पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से मंत्री को रूबरू कराया.

बता दें कि जदयू जनता दरबार में शिकायतकर्ता से अधिक मंत्रियों से मिलने वाले कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. चाहे कार्यकर्ता हो या आम लोग, जो भी शिकायत लेकर आ रहे हैं मंत्री उनकी पूरी बात सुनकर समस्या का निदान करने की कोशिश भी अपने स्तर से कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप के 'जनता दरबार' पर संकट! इक्का-दुक्का कार्यकर्ता ही पहुंचे RJD दफ्तर, नहीं है कोई तैयारी

यह भी पढ़ें- 'आपकी नल जल की योजना हमारे घर तक नहीं पहुंची...कुछ कीजिए', सीएम नीतीश बोले- फोन लगाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.