पटना: सूबे में भले ही मॉनसून ने अब तक दस्तक नहीं दी हो, लेकिन बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने अभी से ही बाढ़ से निबटने की तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बिहटा स्थित एसडीआरफ कैंप में बाढ़ को लेकर समीक्षा बैठक की.
SDRF की टीम तैयार
इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कैंप में मौजूद अत्याधुनिक उपकरणों का जायजा लिया. इसकी जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि एसडीआरएफ टीम हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भले ही राज्य में अब तक बारिश ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन फिर भी विभाग बाढ़ जैसे आपदा से निबटने के लिए तैयार है.
प्रभावित जिलों में बोट के साथ टीम तैनात
मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि बाढ़ प्रभावित 9 जिलों में अभी से 8 बोटों के साथ 35 जवान वाली एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है. उन्होंने बताया कि भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, सीतामढ़ी, मधुबनी,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गाय घाट में 35-35 जवानों की एक-एक टीम बोट और अत्याधुनिक उपकरणों के साथ तैनात किया गया हैं. इसके अलावा पटना सचिवालय और बिहटा एसडीआरएफ मुख्यालय में दो टीमों को रिजर्व रखा गया है.