पटना: सत्ताधारी जेडीयू (JDU) में इन दिनों वर्चुअल सम्मेलन हो रहा है. रविवार को आरसीपी सिंह (RCP Singh) की अध्यक्षता में महिला उद्यमियों को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान मंत्री लेसी सिंह (Minister Lesi Singh) ने बिहार सरकार की पहल का स्वागत किया. साथ ही दावा किया कि प्रदेश की महिलाएं अब राजनीति और शैक्षणिक क्षेत्रों के अलावe आर्थिक मोर्चे पर भी आत्मनिर्भर बन रही हैं.
ये भी पढ़ें- महिलाओं पर मेहरबान नीतीश सरकार, थानेदार से SDM तक की ट्रांसफर-पोस्टिंग में मिलेगी 35% भागीदारी
सीएम की पहल से महिलाएं आगे
बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है.
वहीं, महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है. अब महिलाएं राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ी हैं. महिला उद्यमी योजना की भी शुरुआत की गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.
महिलाओं के लिए उद्योग में संभावना
लेसी सिंह ने बातचीत में कहा कि नीतीश सरकार में महिलाओं के लिए अनेकों काम हुए हैं. कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिनसे महिलाएं आत्मनिर्भर हुई हैं. महिला उद्यमी योजना से रोजगार शुरू करने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मंत्री ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए उद्योग के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं. पहले से ही कई महिलाएं छोटे-छोटे उद्योगों में जुटी हुई हैं. अब उद्यमी योजना से उन्हें और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
1000 पदाधिकारी हुए शामिल
जेडीयू की ओर से आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में 1000 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. जूम और सोशल मीडिया के माध्यम से एक लाख से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम को देखा है. खुद अध्यक्ष आरसीपी सिंह इस मीटिंग के दौरान मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से सशक्त होगी आधी आबादी, मिलेगी 10 लाख रुपये की मदद, जानें स्कीम...
जेडीयू की नजर आधी आबादी पर
जेडीयू की नजर आधी आबादी पर काफी पहले से है. महिलाओं के लिए नीतीश सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. अब उद्यमी योजना की भी शुरुआत की गई है और पार्टी की तरफ से इसे भुनाने की कोशिश भी की जा रही है. उद्यमी योजना में 10 लाख तक लोन महिलाओं को मिलेगा और इसमें से पांच लाख अनुदान होगा और शेष 5 लाख पर भी ब्याज नहीं देना होगा.