पटना: विधानसभा परिसर में बीजेपी के मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी को रोक (Jivesh Mishra Car Stopped In Assembly ) दिया गया. गाड़ी रोकने से जीवेश मिश्रा पुलिसकर्मियों पर भड़क गए. उसके बाद जीवेश मिश्रा पुलिसकर्मियों को धमकी देने लगे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
जीवेश मिश्रा का कहना था कि डीएम-एसपी की गाड़ी आ रही थी और उसके कारण मेरी गाड़ी को रोका गया है. जब तक ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई (Minister Angry At DM-SP) नहीं होगी, तब तक चुप नहीं रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: LIVE विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
''एसपी-डीएम जाएगा तो ये मंत्री को रोककर के खड़ा कराते हैं. जब एसपी और डीएम आते हैं तो ये मिनिस्टर को रोक देते हैं. और ये खड़ा कराते हैं यहां पर. ये अधिकारी हैं यहां जो खड़े हैं. इनकी सस्पेंशन होगी तभी मैं सदन में जाऊंगा.''- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधान मंत्री, बिहार सरकार
जीवेश मिश्रा ने विधानसभा में अध्यक्ष विजय सिन्हा से भी इसकी शिकायत (BJP Minister Complaint To Vijay Sinha) की. बीजेपी मंत्री के सपोर्ट में विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया. सभी विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी (Uproar In Bihar Assembly) भी करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सदस्यों की गरिमा को नुकसान नहीं होने देंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसी को बेलगाम होने नहीं दिया जाएगा. मंत्री के भड़कने पर कुछ देर तक विधानसभा परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोकेने के बाद मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया. दरअसल, वे विधानसभा पहुंचे थे लेकिन उसी समय सीएम का काफिला गुजर रहा था. उनके पीछे डीएम और एसपी की गाड़ी जा रही थी. इसलिए उनकी गाड़ी रोक दी गई. इसके बाद गुस्साए मंत्री जीवेश मिश्रा ने गाड़ी रोकने वाले पुलिस अधिकारी को संस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने सदन में कहा, " डीएम बड़ा..एसपी बड़ा या मंत्री बड़ा सरकार तय करे"
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP