पटनाः बिहार के सीमांचल क्षेत्र में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Examination In School In Kishanganj) के दौरान कश्मीर को लेकर जिस तरह का सवाल पूछा गया उस पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है तो दूसरी तरफ बिहार सरकार के लघु संसाधन विभाग के मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj) ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में जो भी दोषी अधिकारी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस तरह का सवाल पूरी तरह से गलत है, बच्चों से कश्मीर को लेकर जो सवाल पूछा गया है निश्चित तौर पर वह गलत है.
ये भी पढे़ंः किशनगंज प्रश्न पत्र मामले पर बोली कांग्रेस, अलगाववादी ताकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है' : मंत्री जयंत राज ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उसको लेकर अगर कोई गलत सवाल करता है या किसी भी तरह का प्रश्न करता है तो ये गलत है. सब लोग ये जानते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. भले ही उस को लेकर कोई भी राजनीतिक दल किसी भी तरह की प्रतिक्रिया दे, लेकिन जनता दल यूनाइटेड का साफ साफ मानना है कि जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की गलती है और जो भी दोषी अधिकारी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई होगी.
दोषी पर कार्रवाई होना निश्चित: उनसे जब पूछा गया कि भाजपा के लोग तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड ऐसे मामले में संज्ञान नहीं लेता है तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, सब कुछ सामने है और कहीं ना कहीं सरकार भी इस विषय को गंभीर हो कर देख रही है ऐसे मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई होना निश्चित है.
"जिस अधिकारी ने इस तरह की गलती की है उसकी जांच होगी और कहीं ना कहीं उस पर राज्य सरकार कार्रवाई करेगी. सब लोग ये जानते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जनता दल यूनाइटेड का साफ साफ मानना है कि जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की गलती है"- जयंत राज, लघु जल संसाधन मंत्री
अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोपः आपको बता दें कि बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में शिक्षा विभाग का नया कारनामा उजागर हुआ है. यहां सातवीं कक्षा के अर्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अगल देश बता दिया गया, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा सरकारी स्कूलों के कक्षा 7 के प्रश्न पत्र में दावा किया गया है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक अलग देश है. छात्रों से परीक्षा में यह प्रश्न पूछा गया कि पांच देशों- चीन, नेपाल, इंग्लैंड, कश्मीर और भारत के लोगों को क्या कहा जाता है. इस पूरे मामले को लेकर बिहार में एक बार फिर कश्मीर और अलगाववादी ताकतों को लेकर बहस छिड़ गई है, पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अलगाववादी ताकतों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं.