ETV Bharat / state

'देश बचाने के लिए नीतीश को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार बनाना होगा' : मंत्री जमा खान - ETV Bharat News

Minister Jama Khan : बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने सीएम नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की है. उन्होंने साफ कहा कि देश की करोड़ों जनता की तरह उनकी भी मांग है कि नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाकर उनके नेतृत्व में विपक्ष लोकसभा चुनाव लड़े. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री जमा खान
मंत्री जमा खान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 3:57 PM IST

जमा खान का बयान

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की. विपक्षी एकता को लेकर तीन बैठक भी हुई है. पटना बेंगलुरु और मुंबई में और इंडिया गठबंधन भी बना, लेकिन पिछले काफी समय से इंडिया गठबंधन की गतिविधियां ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस की ओर से पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही आगे रणनीति शुरू करने की बात कही जा रही है. नीतीश कुमार इस पर नाराजगी भी जता चुके हैं.

नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग : वहीं अब नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान का कहना है कि इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ाना है तो नीतीश कुमार को कमान देनी होगी. उन्होंने कहा कि "देश की जनता भी चाहती है नीतीश कुमार दिल्ली जाएं और प्रधानमंत्री बने. हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है और हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष आगे बढ़े. हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए और विपक्ष लड़ेगा भी, क्योंकि हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है."

'कांग्रेस को मानना पड़ेगा': जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही परिवर्तन हो सकता है. वही नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं और नरेंद्र मोदी केवल इन्हीं का नाम क्यों लेते हैं, क्योंकि घबराए हुए हैं इनसे. क्या कांग्रेस मानेगी इस पर जमा खान का कहना है कि कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा. नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना होगा. जमा खान ने कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :

Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

Opposition Unity : 'संयोजक नहीं बनाया तो नाराज होकर लौटे नीतीश-लालू'.. सुशील मोदी का विपक्षी एकता पर अटैक

जमा खान का बयान

पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की. विपक्षी एकता को लेकर तीन बैठक भी हुई है. पटना बेंगलुरु और मुंबई में और इंडिया गठबंधन भी बना, लेकिन पिछले काफी समय से इंडिया गठबंधन की गतिविधियां ठप पड़ी हुई है. कांग्रेस की ओर से पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही आगे रणनीति शुरू करने की बात कही जा रही है. नीतीश कुमार इस पर नाराजगी भी जता चुके हैं.

नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग : वहीं अब नीतीश कुमार के मंत्री जमा खान का कहना है कि इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ाना है तो नीतीश कुमार को कमान देनी होगी. उन्होंने कहा कि "देश की जनता भी चाहती है नीतीश कुमार दिल्ली जाएं और प्रधानमंत्री बने. हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है और हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष आगे बढ़े. हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्ष को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए और विपक्ष लड़ेगा भी, क्योंकि हमारे नेता ने बिहार में काम करके दिखाया है."

'कांग्रेस को मानना पड़ेगा': जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार सबको साथ लेकर चलते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही परिवर्तन हो सकता है. वही नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं और नरेंद्र मोदी केवल इन्हीं का नाम क्यों लेते हैं, क्योंकि घबराए हुए हैं इनसे. क्या कांग्रेस मानेगी इस पर जमा खान का कहना है कि कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा. नीतीश कुमार को ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना होगा. जमा खान ने कहा कि देश को बचाना है तो कांग्रेस को भी मानना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :

Nitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?

Opposition Unity : 'संयोजक नहीं बनाया तो नाराज होकर लौटे नीतीश-लालू'.. सुशील मोदी का विपक्षी एकता पर अटैक

Last Updated : Nov 21, 2023, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.