ETV Bharat / state

46 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आज लगभग 43 हजार प्रवासी पहुंचेंगे बिहार

अभी तक 20 लाख के करीब प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. सरकार आने को इच्छुक बचे हुये प्रवासियों को भी लाने की कोशिश कर रही है. 3 मई के बाद पहुंचे प्रवासियों में अब तक 2168 में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

Patna
Patna
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:40 AM IST

पटनाः बिहार में पिछले दो सप्ताह में लाखों की संख्या में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से लौटे हैं. अधिकांश इच्छुक प्रवासी राज्य पहुंच चुके हैं. जिससे अब यहां आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या कम हो रही है. शुक्रवार को 46 ट्रेन से 42 हजार 900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 और पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी आएंगे.

42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
7 राज्यों से बिहार के अंदर विभिन्न स्टेशनों पर 42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे. आने वाली ट्रेनों में महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 प्रवासी, पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी, राजस्थान के दो ट्रेन से 3300 प्रवासी, तमिलनाडु के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, गुजरात के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, चंडीगढ़ के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, जम्मू कश्मीर के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी और बिहार के अंदर 18 ट्रेन से 18 हजार प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा.

आज बिहार पहुंचेंगे प्रवासी

2168 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण
अभी तक 20 लाख के करीब प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. सरकार आने को इच्छुक बचे हुये प्रवासियों को भी लाने की कोशिश कर रही है. 3 मई के बाद पहुंचे प्रवासियों में अब तक 2168 में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से 520, दिल्ली से 477 और गुजरात से आने वाले 313 प्रवासी शामिल हैं.

ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्र
बिहार लौट रहे प्रवासियों में से बड़ी संख्या में ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित किया गया है. 5 लाख 79 हजार से अधिक प्रवासी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर अपने घर लौट चुके हैं. 13 हजार 484 ब्लाक क्वॉरेंटाइन सेंटर में 12 लाख 29 हजार लोग रह रहे थे लेकिन अब उसमें से 6 लाख 58 हजार 133 लोग ही बचे हैं.

पटनाः बिहार में पिछले दो सप्ताह में लाखों की संख्या में प्रवासी स्पेशल ट्रेन से लौटे हैं. अधिकांश इच्छुक प्रवासी राज्य पहुंच चुके हैं. जिससे अब यहां आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या कम हो रही है. शुक्रवार को 46 ट्रेन से 42 हजार 900 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 और पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी आएंगे.

42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे बिहार
7 राज्यों से बिहार के अंदर विभिन्न स्टेशनों पर 42 हजार 900 प्रवासी पहुंचेंगे. आने वाली ट्रेनों में महाराष्ट्र के 12 ट्रेन से 19 हजार 800 प्रवासी, पंजाब के 8 ट्रेन से 13 हजार 200 प्रवासी, राजस्थान के दो ट्रेन से 3300 प्रवासी, तमिलनाडु के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, गुजरात के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, चंडीगढ़ के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, जम्मू कश्मीर के एक ट्रेन से 1650 प्रवासी, राजधानी ट्रेन से 2000 प्रवासी और बिहार के अंदर 18 ट्रेन से 18 हजार प्रवासियों को गृह जिले पहुंचाया जाएगा.

आज बिहार पहुंचेंगे प्रवासी

2168 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण
अभी तक 20 लाख के करीब प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. सरकार आने को इच्छुक बचे हुये प्रवासियों को भी लाने की कोशिश कर रही है. 3 मई के बाद पहुंचे प्रवासियों में अब तक 2168 में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से 520, दिल्ली से 477 और गुजरात से आने वाले 313 प्रवासी शामिल हैं.

ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्र
बिहार लौट रहे प्रवासियों में से बड़ी संख्या में ब्लॉक क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित किया गया है. 5 लाख 79 हजार से अधिक प्रवासी क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा कर अपने घर लौट चुके हैं. 13 हजार 484 ब्लाक क्वॉरेंटाइन सेंटर में 12 लाख 29 हजार लोग रह रहे थे लेकिन अब उसमें से 6 लाख 58 हजार 133 लोग ही बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.