पटनाः प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बरत रहा है. आईजीआईएमएस में पहुंच रहे मरीजों के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए अस्पताल परिसर में लगातार माइकिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना और होली के मद्देनजर भागलपुर में धारा 144 लागू
आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने कहा 'अस्पताल में ओपीडी से लेकर कई विभागों में डॉक्टर मरीजों को देख रहे है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक बार में एक ही मरीज को डॉक्टर के चैंबर में भेजा जा रहा है.'
उन्होंने ने कहा कि लोगों को भी अपने स्तर पर भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. सभी को मास्क लगाना चाहिए और दूसरों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग सके, इसपर भी काम किया जा रहा है.