पटना: मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो अब बारिश नहीं होंगे. वहीं धूप निकलने के आसार हैं. राज्य के कई जिलों में अलर्ट हटा दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एयरफोर्स का चॉपर 11 बजे पटना पहुंच जाएगा. जिसकी मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को फूड पैकेट बांटा जाएगा.
मौसम विभाग ने दी खुशखबरी
लगातार बारिश फिर बाढ़ इन हालातों से परेशान लोगों को मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के अनुसार बाढ़ की मार झेल रहे बिहारवासियों को अब आराम मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो बिहार में मॉनसून बदल गया है. वहीं राज्य का मौसम अब सामान्य हो जाएगा. वहीं धूप निकलने के आसार भी दिख रहे हैं.
11 बजे पहुंचेगा चॉपर
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे चॉपर पटना पहुंचने वाला है. जिसके बाद बाढ़ में फंसे लोगों को चॉपर की मदद से राहत सामाग्री बांटी जाएगी. वहीं कई जिलो में सामान्य हालात को देखते हुए अलर्ट हटा दिया गया है. राजधानी में लगातार बारिश से कुछ प्रतिशत राहत के आसार से लोगों में खुशी है.