ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटे का जारी किया अलर्ट, तेज आंधी-तूफान और व्रजपात के साथ बारिश की संभावना - व्रजपात की संभावना

विभाग के अनुसार बारिश के साथ ही कई जिलों में तेज आंधी और व्रजपात की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से इस दौरान घरों में रहने की अपील की है. साथ ही विभाग ने कहा कि तेज बारिश आंधी और तूफान के समय पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आस पास न जाएं.

Patna
Patna
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:23 PM IST

पटनाः मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में तेज आंधी तूफान, बिजली और व्राजपात के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. बिहार में अगले 48 घंटे तक मौसम काफी एक्टिव रहने वाला है. जिससे अधिकांश जिलों में बिजली के साथ तेज बारिश होगी.

सतर्क रहने की जरूरत
बिहार में मानसून प्रवेश कर चुका है. इस बार मानसून में सामान्य बारिश हुई है. लेकिन जून महीने में बारिश सामान्य से 81 प्रतिशत अधिक हुई थी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि बिहार में अभी और बारिश होगी क्योंकि मॉनसून अपने चरम पर है. बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिजली के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, औरंगाबाद, भभुआ, बक्सर, सारण, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, रोहतास, कटिहार, पटना, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय और खगड़िया जिले में बिजली के साथ बारिश की संभावना है

घरों में रहने की अपील
विभाग के अनुसार बारिश के साथ ही कई जिलों में तेज आंधी और व्रजपात की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से इस दौरान घरों में रहने की अपील की है. साथ ही विभाग ने कहा कि तेज बारिश आंधी और तूफान के समय पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आस पास न जाएं.

Patna
जारी प्रेस रिलीज

105 लोगों की मौत
प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही 105 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गयी थी.

मृतक के परिजनों को चार लाख अनुग्रह अनुदान
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. वहीं, मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश भी दिया था.

पटनाः मौसम विभाग ने बिहार में 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में तेज आंधी तूफान, बिजली और व्राजपात के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है. बिहार में अगले 48 घंटे तक मौसम काफी एक्टिव रहने वाला है. जिससे अधिकांश जिलों में बिजली के साथ तेज बारिश होगी.

सतर्क रहने की जरूरत
बिहार में मानसून प्रवेश कर चुका है. इस बार मानसून में सामान्य बारिश हुई है. लेकिन जून महीने में बारिश सामान्य से 81 प्रतिशत अधिक हुई थी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि बिहार में अभी और बारिश होगी क्योंकि मॉनसून अपने चरम पर है. बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की भी जरूरत है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिजली के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के भागलपुर, मुंगेर, सुपौल, औरंगाबाद, भभुआ, बक्सर, सारण, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, रोहतास, कटिहार, पटना, जहानाबाद, अरवल, बेगूसराय और खगड़िया जिले में बिजली के साथ बारिश की संभावना है

घरों में रहने की अपील
विभाग के अनुसार बारिश के साथ ही कई जिलों में तेज आंधी और व्रजपात की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों से इस दौरान घरों में रहने की अपील की है. साथ ही विभाग ने कहा कि तेज बारिश आंधी और तूफान के समय पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आस पास न जाएं.

Patna
जारी प्रेस रिलीज

105 लोगों की मौत
प्रशासन ने भी लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले भी वज्रपात ने बिहार में कहर बरपाया था. एक दिन में ही 105 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद भी दर्जनभर लोगों की जान चली गयी थी.

मृतक के परिजनों को चार लाख अनुग्रह अनुदान
वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने पिछले दिनों वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी. वहीं, मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.