ETV Bharat / state

पटना: मनेर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 पंचायत समिति सदस्यों ने BDO को सौंपा ज्ञापन

पटना के मनेर में कुर्सी का खेल जारी नगर पंचायत के बाद अब प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं सदस्यों ने अनुरोध किया है कि इस मामले में बैठक बुलाए.

मनेर
मनेर
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:00 AM IST

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घटनाक्रमों में शक्ति प्रदर्शन और सियासी उठापटक का दौर जारी है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड कार्यालय में 25 पंचायत सदस्यों में से 21 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं 21 पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अनुरोध किया है.

बैठक बुलाने का किया गया अनुरोध
पंचायत सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर मनमानी करने, अनियामियता बरतने, भ्रष्टाचार, पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने, बजट पर चर्चा बैठक नहीं बुलाने, समिति सदस्यों के उठाये विभिन्न मामलों में कोई कार्यवाही नहीं करने जैसे कई आरोप लगाए हैं. वहीं इस मामले में पंचायत सदस्य ने बताया की 21 पंचायत सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मनेर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और उनसे अनुरोध किया है कि वो इस मामले में बैठक बुलाए.

मनेर
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चुनाव में सियासी जंग
गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही मनेर नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिससे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की पूर्व में कुर्सी चली गई थी. वहीं गुरुवार को नए मनेर नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर दानापुर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव किया गया था जिसमें दोनों लोग निविरोध चुनाव जीत दर्ज की थी. जिसमें अध्यक्ष पद पर मंजू देवी और उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार ने जीत दर्ज की.

देखें पूरी रिपोर्ट

15 दिनों के भीतर बुलाई जाएंगी बैठक
वहीं मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया की प्रखण्ड के 21 सदस्य हमारे पास आये थे और उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुझे सौंपा है. इस ज्ञापन को आगे बढ़ाते हुए जो भी कार्यवाही होगी करेंगे और विशेष बैठक बुलाएंगे. वहीं उन्होंने बता की साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक होगी, जिसके लिए लेटर जारी किया जाएगा. फिर 15 दिनों के भीतर मीटिंग बुलाई जाएगी और प्रखण्ड प्रमुख के मौजूदगी में आगे का निर्णय लिया जाएगा.

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घटनाक्रमों में शक्ति प्रदर्शन और सियासी उठापटक का दौर जारी है. राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड कार्यालय में 25 पंचायत सदस्यों में से 21 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं 21 पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद को ज्ञापन सौंपा है और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अनुरोध किया है.

बैठक बुलाने का किया गया अनुरोध
पंचायत सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर मनमानी करने, अनियामियता बरतने, भ्रष्टाचार, पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने, बजट पर चर्चा बैठक नहीं बुलाने, समिति सदस्यों के उठाये विभिन्न मामलों में कोई कार्यवाही नहीं करने जैसे कई आरोप लगाए हैं. वहीं इस मामले में पंचायत सदस्य ने बताया की 21 पंचायत सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मनेर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और उनसे अनुरोध किया है कि वो इस मामले में बैठक बुलाए.

मनेर
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

चुनाव में सियासी जंग
गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही मनेर नगर पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिससे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की पूर्व में कुर्सी चली गई थी. वहीं गुरुवार को नए मनेर नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर दानापुर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव किया गया था जिसमें दोनों लोग निविरोध चुनाव जीत दर्ज की थी. जिसमें अध्यक्ष पद पर मंजू देवी और उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार ने जीत दर्ज की.

देखें पूरी रिपोर्ट

15 दिनों के भीतर बुलाई जाएंगी बैठक
वहीं मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया की प्रखण्ड के 21 सदस्य हमारे पास आये थे और उन्होंने ज्ञापन की प्रतिलिपि मुझे सौंपा है. इस ज्ञापन को आगे बढ़ाते हुए जो भी कार्यवाही होगी करेंगे और विशेष बैठक बुलाएंगे. वहीं उन्होंने बता की साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक होगी, जिसके लिए लेटर जारी किया जाएगा. फिर 15 दिनों के भीतर मीटिंग बुलाई जाएगी और प्रखण्ड प्रमुख के मौजूदगी में आगे का निर्णय लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.