पटना: राजद (RJD) आज अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. राजद प्रमुख लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 को दिल्ली में RJD की स्थापना की थी. छात्र नेता से राजनेता बने लालू यादव उन नेताओं में से एक हैं, जिनके इर्द-गिर्द बिहार की राजनीति दशकों तक घूमती रही.
यह भी पढ़ें- हम सरकार नहीं गिराएंगे, गिरी हुई सरकार खुद गिर जाएगी: तेजस्वी यादव
राजद के स्थापना दिवस पर हम आपके लिए लेकर आए हैं लालू यादव की कुछ यादगार तस्वीरें. इन तस्वीरों में लालू के छात्र नेता से लेकर राजनेता तक के सफर की कहानी है. एक तस्वीर ऐसी है, जिसमें लालू यादव स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ दिख रहे हैं.