ETV Bharat / state

IGIMS में ही होगा विधानमंडल के सदस्यों का वैक्सीनेशन: मंगल पांडे - Vaccination at Indira Gandhi Ayurveda Institute

आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सदन में कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर अब आईजीआईएमएस में ही विधानमंडल के सदस्यों का वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए आईजीआईएमएस में अलग से व्यवस्था की जा रही है.

Vaccination of Members of Legislature
Vaccination of Members of Legislature
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 7:40 PM IST

पटना: बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने दो-तीन दिन पहले विधानमंडल के सदस्यों का वैक्सीनेशन विधानमंडल परिसर में ही कराने की घोषणा की थी. लेकिन आज जब सभी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इसे शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे थे, तभी बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन तो आईजीआईएमएस में ही होगा.

यह भी पढ़ें - कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधान परिषद में अपनी मजबूरी बताते हुए सदस्यों से कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन के आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना जरूरी है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने विधान मंडल परिसर या किसी अन्य जगह पर कोविड वैक्सीन नहीं देने की सलाह दी है.

आईजीआईएमएस में होगा वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा कि उसे देखते हुए अब आईजीआईएमएस में ही विधान मंडल के सदस्यों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने सवाल किया कि विधान मंडल सदस्यों के परिवार के लिए क्या व्यवस्था है. इसके जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि विधानमंडल सदस्यों के परिवार के लोगों के लिए भी आईजीआईएमएस में ही व्यवस्था विभाग की ओर से कर दी जाएगी, लेकिन सभी को अपना आधार कार्ड लेकर वैक्सीनेशन के लिए आना होगा.

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को लगा वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद सभी नेता हैं स्वस्थ- मंगल पांडे

सीएम ने बिहारवासियों से की अपील
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की शुरुआत आज से हुई है. इसमें 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त टीका सरकार की ओर से दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में औपचारिक तौर पर वैक्सीन लेकर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने बिहारवासियों से टीका लगवाने की अपील की है.

पटना: बिहार स्वास्थ्य मंत्री ने दो-तीन दिन पहले विधानमंडल के सदस्यों का वैक्सीनेशन विधानमंडल परिसर में ही कराने की घोषणा की थी. लेकिन आज जब सभी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इसे शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे थे, तभी बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन तो आईजीआईएमएस में ही होगा.

यह भी पढ़ें - कोरोना टीका लेने के बाद बोले CM नीतीश- डरने की जरूरत नहीं, यह है सुरक्षित

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विधान परिषद में अपनी मजबूरी बताते हुए सदस्यों से कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन के आधे घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रहना जरूरी है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने विधान मंडल परिसर या किसी अन्य जगह पर कोविड वैक्सीन नहीं देने की सलाह दी है.

आईजीआईएमएस में होगा वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में कहा कि उसे देखते हुए अब आईजीआईएमएस में ही विधान मंडल के सदस्यों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. इसके बाद राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने सवाल किया कि विधान मंडल सदस्यों के परिवार के लिए क्या व्यवस्था है. इसके जवाब में मंगल पांडे ने कहा कि विधानमंडल सदस्यों के परिवार के लोगों के लिए भी आईजीआईएमएस में ही व्यवस्था विभाग की ओर से कर दी जाएगी, लेकिन सभी को अपना आधार कार्ड लेकर वैक्सीनेशन के लिए आना होगा.

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों को लगा वैक्सीन, वैक्सीनेशन के बाद सभी नेता हैं स्वस्थ- मंगल पांडे

सीएम ने बिहारवासियों से की अपील
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की शुरुआत आज से हुई है. इसमें 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए मुफ्त टीका सरकार की ओर से दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान में औपचारिक तौर पर वैक्सीन लेकर अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने बिहारवासियों से टीका लगवाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.