पटना : बिहार एनडीए के 40 वें उम्मीदवार के नाम का आज खुलासा हो गया. खगड़िया से वर्तमान सांसद व लोजपा के नेता महबूब अली कैसर को टिकट मिला है. इसकी घोषणा लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने की.
लोजपा के पार्टी कार्यालय में रामविलास पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ कारणों से खगड़िया सीट को लेकर देरी हुई. पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में महबूब अली कैसर के नाम पर मुहर लगाई गई. उन्होंने कहा कि पिछली बार महबूब अली कैसर ने खगड़िया से जीत दर्ज की थी. इस बार भी उनकी जीत निश्चित है.
सभी समीकरणों को देखकर लिया गया निर्णय
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जाति समीकरण और सामाजिक समीकरण को देखते हुए बैठक की गई. अंत में तय किया गया कि कैसर ही लोजपा के उम्मीदवार होंगे. लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी पिछड़े, दलित, महादलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.
नहीं हुआ था खगड़िया का ऐलान
गौरतलब है कि एनडीए ने 40 लोकसभा सीटों में खगड़िया छोड़कर सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ कर दी थी. खगड़िया सीट को लेकर कई उम्मीदवार लाइन में खड़े थे. रामविलास पासवान ने पिछले दिनों भी कहा था गठबंधन के नेताओं से बात कर इस सीट के उम्मीदवार का फैसला किया जाएगा.