पटना: निफ्ट पटना की फैशन डिजाइनिंग की छात्रा मेघा देवगन रूस के कजान में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. फैशन टेक्नोलॉजी ट्रेड के क्षेत्र में पहली बार कोई देश का प्रतिनिधित्व करेगा. यह वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 22 से 27 अगस्त तक आयोजित होगी. इसमें विश्व के विभिन्न देशों से अलग-अलग ट्रेड के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे.
विदेश में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं मेघा
पिछले साल मेघा ने इंडिया स्कील प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें वो सेलेक्ट भी हो गई थी. स्टेट और नेशनल लेवल पर भी उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था. इसके बाद मेघा ने ऑस्ट्रेलिया और दुबई के आबूधाबी में देश का प्रतिनिधित्व किया. एशिया की बड़ी कंपनी से ड्रेस डिजाइन करने का ऑफर भी मेघा को आ चुका है. निफ्ट के प्रोफेसर ने बताया कि यह देश के लिए काफी गौरव की बात है.
देश के लिए गौरव की बात
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन स्तर की परीक्षाएं होती है, जिसमें मेघा शामिल हो चुकी हैं. कॉलेज, राज्य, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर वह अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा दिखाएगी. इसे लेकर निफ्ट पटना के शिक्षकों और छात्रों में काफी उत्साह है.