ETV Bharat / state

'पारदर्शिता के साथ मुआवजा भुगतान में लाएं तेजी, ताकि विभाग की न हो बदनामी': आलोक कुमार मेहता - etv news

राजधानी पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक (Meeting Of Revenue And Land Reforms Department In Patna) हुई. मीटिंग शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में हुई. जिसमें 38 जिलों के भू-अर्जन पदाधिकारी शामिल हुए. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने राज्य के सभी 38 जिलों के भू-अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित किया. पूरी खबर..

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 9:01 PM IST

पटना में भू-अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक

पटना: बिहार में सरकारी कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब से, विकास की रफ्तार पर बुरा असर पड़ता है और देश की तरक्की बाधित होती है. भू-अर्जन पदाधिकारी, रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी और पारदर्शिता लाएं ताकि विभाग (Land Reforms Department in Patna) की बदनामी नहीं हो. ये बातें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने (Minister Alok Kumar Mehta) राज्य के सभी 38 जिलों के भू-अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Meeting of Revenue and Land Reforms Department) के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और भू-अर्जन निदेशक सुनील कुमार भी शामिल हुए.

ये भी पढे़ं- मंत्री बोले-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, 21 अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

'राज्य में कई तरह की परियोजनाएं चल रही हैं. सड़कों का जाल बिछाने का काम चल रहा है. कई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा है. कई केन्द्रीय एजेंसियों जैसे एसएसबी, आईटीबीपी के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ है. बस स्टैंड, एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है. फिलहाल पटना में मेट्रो के लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. विकास की बुनियाद जमीन पर ही रखी जाती है. जमीन के अधिग्रहण की निश्चित प्रक्रिया है. अधिकारी यह देखें कि सारा काम नियमों के मुताबिक हो और जिनकी जमीन ली जा रही है, उन्हें बगैर किसी परेशानी के जमीन का उचित मुआवजा प्राप्त हो जाए.' - आलोक कुमार मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक : बैठक में भू- अर्जन से संबंधित मुआवजे की दर और भूमि की प्रकृति को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों और एनएचएआई के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई. भू-अर्जन के लिए मुआवजा तय करने की प्रक्रिया एक्ट और रूल्स से तय होती है. दर का निर्धारण जमीन की प्रकृति के हिसाब से तय होता है. यानि कृषि प्रकृति की भूमि का मुआवजा कम और व्यवसायिक प्रकृति की भूमि का मुआवजा अधिक भुगतान किया जाता है. इसी कारण कई जगहों पर कम मुआवजा बताकर रैयतों द्वारा मुआवजा राशि लेने से इनकार किया जाता है और परियोजना पूरी होने में दिक्कत आती है.

38 जिलों के भू-अर्जन अधिकारी हुए शामिल : बैठक में एनएचएआई से संबंधित कई परियोजना पदाधिकारियों ने जिला भू अर्जन पदाधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जमीन की प्रकृति बदलने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि इससे परियोजना की लागत बढ़ जाती है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों का तर्क था कि भूमि की प्रकृति का निर्धारण 6 सदस्यीय टीम करती है. और उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को कहा कि शिकायतों की जांच की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बैठक में मौजूद भू-अर्जन निदेशक को इस मामले की सूक्ष्मता से जांच करने का आदेश दिया.

बैठक में भूमि अधिग्राहण को लेकर हुई चर्चा : एनएचएआई और एनएच से संबंधित भू-अर्जन के मामलों में अर्जन की कार्रवाई मुख्यतः एनएच एक्ट 1956 के प्रावधानों के तहत होती है. जबकि राज्य की अधिकांश परियोजनाओं के लिए अधिग्रहण आरएफसीटीएलएआरआर एक्ट 2013 के प्रावधानोें के तहत होता है. रेलवे के लिए भूमि का अर्जन रेलवे के एक्ट से संचालित होता है. बैठक में राज्य में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य सरकार से संबंधित परियोजनाओं और रेलवे की परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.

बैठक का मुख्य मुद्दा था मुआवजा : बैठक का मुख्य मुद्दा मुआवजा था. जिसमें मुआवजे की भुगतान की रफ्तार तेज करना ताकि समय पर परियोजनाओं को पूरा किया जा सका. केवल पटना जिले में ही एनएच एवं एनएचएआई को मिलाकर कुल नौ परियोजना संचालित है. पटना-गया-डोभी एनएच-83, 119 डी आमस से रामनगर, बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31, रिंग रोड अंतर्गत शेरपुर-दिघवारा 6 लेन निर्माण समेत दर्जनों परियोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में भारत माला के तहत धनरूआ अंचल और फतुआ अंचल के अधीन कुल 12 मौजों में मुआवजा भुगतान की धीमी रफ्तार का कारण पूछा गया.

मीटिंग में मुआवजा में देरी को लेकर हुई चर्चा : जिला भू अर्जन पदाधिकारी पटना द्वारा बताया गया कि फतुआ के ग्रामीण कम मुआवजा राशि के कारण जबकि धनरूआ के रैयत लगान एवं एलपीसी जैसे जमीन के दस्तावेजों की कमी के कारण मुआवजा नहीं ले पा रहे हैं. बैठक में कई परियोजनओं में मंदिर और मजार के कारण सड़क निर्माण में आए अवरोध पर भी चर्चा हुई. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग में गोरौल के पास इस तरह का एक मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने तत्काल बैठक से ही संबंधित जिला पदाधिकारी से फोन पर बात करके अवरोध हटाने एवं निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया.

परियोजनाओं को लेकर की गई चर्चा : बैठक में बिहार में संचालित 100 से अधिक एनएच एवं एनएचएआई की परियोजनाओं एवं 2 दर्जन से अधिक रेलवे की परियोजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में पटना के पहाड़ी और रानीपुर मौजा में निर्माणाधीन मेट्रो के डिपो/यार्ड एवं शहर में बन रहे 10 स्टेशनों पर विस्तार से चर्चा हुई. पटना के जिला भू अर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मौजों में डिपो निर्माण के लिए करीब 75 एकड़ भूमि अर्जनाधीन है. लेकिन दोनों मौजों में बड़ी संख्या में खतियानी रकवा से अधिक की रैयतों की जमाबंदी कायम होने के कारण मुआवजा भुगतान में परेशानी हो रही है. सभी मामलों को जमाबंदी जांच के लिए अपर समाहर्ता पटना को भेज दिया गया है. बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कई परियोजना से संबंधित पदाधिकारी, रेलवे के प्रतिनिधि, एसएसबी के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों जैसे आरसीडी के नोडल पदाधिकारी समेत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे.

पटना में भू-अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक

पटना: बिहार में सरकारी कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब से, विकास की रफ्तार पर बुरा असर पड़ता है और देश की तरक्की बाधित होती है. भू-अर्जन पदाधिकारी, रैयतों को मुआवजा भुगतान में तेजी और पारदर्शिता लाएं ताकि विभाग (Land Reforms Department in Patna) की बदनामी नहीं हो. ये बातें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने (Minister Alok Kumar Mehta) राज्य के सभी 38 जिलों के भू-अर्जन पदाधिकारियों की मासिक बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Meeting of Revenue and Land Reforms Department) के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और भू-अर्जन निदेशक सुनील कुमार भी शामिल हुए.

ये भी पढे़ं- मंत्री बोले-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, 21 अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

'राज्य में कई तरह की परियोजनाएं चल रही हैं. सड़कों का जाल बिछाने का काम चल रहा है. कई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा है. कई केन्द्रीय एजेंसियों जैसे एसएसबी, आईटीबीपी के लिए जमीन का अधिग्रहण हुआ है. बस स्टैंड, एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया है. फिलहाल पटना में मेट्रो के लिए भी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. विकास की बुनियाद जमीन पर ही रखी जाती है. जमीन के अधिग्रहण की निश्चित प्रक्रिया है. अधिकारी यह देखें कि सारा काम नियमों के मुताबिक हो और जिनकी जमीन ली जा रही है, उन्हें बगैर किसी परेशानी के जमीन का उचित मुआवजा प्राप्त हो जाए.' - आलोक कुमार मेहता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की बैठक : बैठक में भू- अर्जन से संबंधित मुआवजे की दर और भूमि की प्रकृति को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों और एनएचएआई के प्रतिनिधियों के बीच चर्चा हुई. भू-अर्जन के लिए मुआवजा तय करने की प्रक्रिया एक्ट और रूल्स से तय होती है. दर का निर्धारण जमीन की प्रकृति के हिसाब से तय होता है. यानि कृषि प्रकृति की भूमि का मुआवजा कम और व्यवसायिक प्रकृति की भूमि का मुआवजा अधिक भुगतान किया जाता है. इसी कारण कई जगहों पर कम मुआवजा बताकर रैयतों द्वारा मुआवजा राशि लेने से इनकार किया जाता है और परियोजना पूरी होने में दिक्कत आती है.

38 जिलों के भू-अर्जन अधिकारी हुए शामिल : बैठक में एनएचएआई से संबंधित कई परियोजना पदाधिकारियों ने जिला भू अर्जन पदाधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से जमीन की प्रकृति बदलने का आरोप लगाया. उनका आरोप था कि इससे परियोजना की लागत बढ़ जाती है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों का तर्क था कि भूमि की प्रकृति का निर्धारण 6 सदस्यीय टीम करती है. और उसमें पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला भू-अर्जन पदाधिकारियों को कहा कि शिकायतों की जांच की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बैठक में मौजूद भू-अर्जन निदेशक को इस मामले की सूक्ष्मता से जांच करने का आदेश दिया.

बैठक में भूमि अधिग्राहण को लेकर हुई चर्चा : एनएचएआई और एनएच से संबंधित भू-अर्जन के मामलों में अर्जन की कार्रवाई मुख्यतः एनएच एक्ट 1956 के प्रावधानों के तहत होती है. जबकि राज्य की अधिकांश परियोजनाओं के लिए अधिग्रहण आरएफसीटीएलएआरआर एक्ट 2013 के प्रावधानोें के तहत होता है. रेलवे के लिए भूमि का अर्जन रेलवे के एक्ट से संचालित होता है. बैठक में राज्य में चल रहे विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य सरकार से संबंधित परियोजनाओं और रेलवे की परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई.

बैठक का मुख्य मुद्दा था मुआवजा : बैठक का मुख्य मुद्दा मुआवजा था. जिसमें मुआवजे की भुगतान की रफ्तार तेज करना ताकि समय पर परियोजनाओं को पूरा किया जा सका. केवल पटना जिले में ही एनएच एवं एनएचएआई को मिलाकर कुल नौ परियोजना संचालित है. पटना-गया-डोभी एनएच-83, 119 डी आमस से रामनगर, बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31, रिंग रोड अंतर्गत शेरपुर-दिघवारा 6 लेन निर्माण समेत दर्जनों परियोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में भारत माला के तहत धनरूआ अंचल और फतुआ अंचल के अधीन कुल 12 मौजों में मुआवजा भुगतान की धीमी रफ्तार का कारण पूछा गया.

मीटिंग में मुआवजा में देरी को लेकर हुई चर्चा : जिला भू अर्जन पदाधिकारी पटना द्वारा बताया गया कि फतुआ के ग्रामीण कम मुआवजा राशि के कारण जबकि धनरूआ के रैयत लगान एवं एलपीसी जैसे जमीन के दस्तावेजों की कमी के कारण मुआवजा नहीं ले पा रहे हैं. बैठक में कई परियोजनओं में मंदिर और मजार के कारण सड़क निर्माण में आए अवरोध पर भी चर्चा हुई. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग में गोरौल के पास इस तरह का एक मामले में विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने तत्काल बैठक से ही संबंधित जिला पदाधिकारी से फोन पर बात करके अवरोध हटाने एवं निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया.

परियोजनाओं को लेकर की गई चर्चा : बैठक में बिहार में संचालित 100 से अधिक एनएच एवं एनएचएआई की परियोजनाओं एवं 2 दर्जन से अधिक रेलवे की परियोजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में पटना के पहाड़ी और रानीपुर मौजा में निर्माणाधीन मेट्रो के डिपो/यार्ड एवं शहर में बन रहे 10 स्टेशनों पर विस्तार से चर्चा हुई. पटना के जिला भू अर्जन पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मौजों में डिपो निर्माण के लिए करीब 75 एकड़ भूमि अर्जनाधीन है. लेकिन दोनों मौजों में बड़ी संख्या में खतियानी रकवा से अधिक की रैयतों की जमाबंदी कायम होने के कारण मुआवजा भुगतान में परेशानी हो रही है. सभी मामलों को जमाबंदी जांच के लिए अपर समाहर्ता पटना को भेज दिया गया है. बैठक में एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी, कई परियोजना से संबंधित पदाधिकारी, रेलवे के प्रतिनिधि, एसएसबी के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों जैसे आरसीडी के नोडल पदाधिकारी समेत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के आला अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.