ETV Bharat / state

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर मसौढ़ी में पदाधिकारियों की बैठक, 17 पंचायतों का डाटा तैयार - Viksit Bharat Sankalp Yatra in PATNA

Viksit Bharat Sankalp Yatra In Masaurhi: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मसौढ़ी में पदाधिकारियों की बैठक की गई. बता दें कि इस यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देश के हर कोने में शत-प्रतिशत पहुंचाना है.

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर मसौढी में बैठक
'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को लेकर मसौढी में बैठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 3:38 PM IST

पटना: विकसित भारत संकल्प यात्रा अब गांव-गांव में शुरू होने जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पंचायत में गांव-गांव तक भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और समावेशी विकास योजनाओं के बारे में रूबरू कराने को लेकर मैराथन बैठके हो रही है.

बीडीओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक: यात्रा के सफल आयोजन को लेकर मसौढ़ी बीडीओ अमरेश कुमार सिंह ने सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा पंचायती राज पदाधिकारी, सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी समेत विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान सभी ने मिलकर मसौढी प्रखंड के 17 पंचायतों का डाटा तैयार किया.

सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा डिस्प्ले: बताया गया कि ग्रामीणों को सार्वजनिक स्थलों पर भारत सरकार की योजनाओं को डिस्प्ले के माध्यम से बताया जाएगा. वहीं ग्रामीणों को इसको लेकर जागरूक भी किया जाएगा, ताकि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में आम आवाम जान सके.

सभी पंचायतों का खाका तैयार: योजनाओं की जानकारी देने को लेकर मसौढ़ी के सभी पंचायतों में खाका तैयार कर दिया गया है. नदौल, भगवानगंज, चरमा, खरांट समेत 17 पंचायत में गांव-गांव में जाकर भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को रथ से वीडियो क्लिपिंग के जरिए बताया जाएगा.

बनाई गई कोऑर्डिनेशन कमिटी: इसके लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.

"विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक भारत सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देना है. उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ उनके जीवन में इन योजनाओं से कैसे बदलाव होगा, ये भी बताया जाएगा."- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

पढ़ें: नीतीश कुमार बिहार में फिर से निकलेंगे यात्रा पर, 2024 के लिए जनता का टटोलेंगे नब्ज

पटना: विकसित भारत संकल्प यात्रा अब गांव-गांव में शुरू होने जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पंचायत में गांव-गांव तक भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए और समावेशी विकास योजनाओं के बारे में रूबरू कराने को लेकर मैराथन बैठके हो रही है.

बीडीओ ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक: यात्रा के सफल आयोजन को लेकर मसौढ़ी बीडीओ अमरेश कुमार सिंह ने सभी विभागों के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा पंचायती राज पदाधिकारी, सीडीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी समेत विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान सभी ने मिलकर मसौढी प्रखंड के 17 पंचायतों का डाटा तैयार किया.

सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जाएगा डिस्प्ले: बताया गया कि ग्रामीणों को सार्वजनिक स्थलों पर भारत सरकार की योजनाओं को डिस्प्ले के माध्यम से बताया जाएगा. वहीं ग्रामीणों को इसको लेकर जागरूक भी किया जाएगा, ताकि भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में आम आवाम जान सके.

सभी पंचायतों का खाका तैयार: योजनाओं की जानकारी देने को लेकर मसौढ़ी के सभी पंचायतों में खाका तैयार कर दिया गया है. नदौल, भगवानगंज, चरमा, खरांट समेत 17 पंचायत में गांव-गांव में जाकर भारत सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को रथ से वीडियो क्लिपिंग के जरिए बताया जाएगा.

बनाई गई कोऑर्डिनेशन कमिटी: इसके लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.

"विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसका उद्देश्य गांव-गांव तक भारत सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देना है. उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ उनके जीवन में इन योजनाओं से कैसे बदलाव होगा, ये भी बताया जाएगा."- अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी

पढ़ें: नीतीश कुमार बिहार में फिर से निकलेंगे यात्रा पर, 2024 के लिए जनता का टटोलेंगे नब्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.