पटनाः बिहार में आगामी 16 और 17 जनवरी को देशभर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, समिति अध्यक्ष और सदस्य सचिव के 64वें सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कई अधिकारी भी मौजूद होंगे. सम्मेलन में विभिन्न राज्यों में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर हो रहे प्रयासों पर चर्चा की जाएगी.
प्रदूषण नियंत्रण पर होगी चर्चा
सम्मेलन की जानकारी देते हुए वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस तरह का यह 64 वां सम्मेलन है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 3 बार ही दिल्ली के बाहर इसका आयोजन हुआ है. ऐसे में बिहार के लिए यह बड़ा अवसर है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न राज्यों में किए जा रहे प्रयासों पर यहां चर्चा होगी. इससे बिहार को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
ठोस कचरा प्रबंधन बड़ी समस्या
बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार घोष ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर राज्य में कई अच्छे प्रयास हो रहे हैं. बैठक के माध्यम से इसकी जानकारी हम अन्य राज्यों को भी देंगे. बता दें कि बिहार में ठोस कचरा प्रबंधन बड़ी समस्या है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ मॉडल पर भी चर्चा होगी. वही जल जीवन हरियाली के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.