पटना : बिहार बीजेपी एक्शन मोड में है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जंबो जेट कमेटी का गठन कर लिया है. कमेटी के गठन के बाद कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. कोर कमेटी की बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विमर्श किया जाना है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan : 'नीतीश के दाएं हाथ को भी नहीं पता होगा कि उनका बायां हाथ क्या फैसला ले रहा है..'
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2024 और 2025 चुनाव को देखते हुए कमेटी के गठन को अंतिम रूप दे दिया है. कमेटी के गठन के बाद पहली कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है. कमेटी की बैठक में नए सदस्यों को भी जगह दी गई है. संजय मयूख, नितिन नवीन और दिलीप जायसवाल नए सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं.
इन नेताओं ने लिया हिस्सा : राजधानी पटना के निजी होटल में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बैठक में शामिल हुए.
इन मुद्दों पर हो रहा मंथन : बिहार में गठबंधन का स्वरूप कैसा होगा कौन-कौन से डाल एनडीए में शामिल होंगे और सीटों का फार्मूला क्या होगा इस पर नेता चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं.
16 सितंबर को अमित शाह का दौरा : गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी के झंझारपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्री के लिए वहां की जनता इंतजार कर रही है और नरेंद्र मोदी के संदेश को लेकर वह बिहार पहुंच रहे हैं. प्रवास यात्रा कार्यक्रम के तहत उनका झंझारपुर आगमन हो रहा है.