ETV Bharat / state

'नफरत नहीं बराबरी चाहिए, भूमि, आवास और शिक्षा का अधिकार चाहिए' - पटना

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के तृतीय जन सम्मेलन में कई प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने बताया कि वे लोग सरकार से बराबरी, भूमि आवास और शिक्षा का अधिकार चाहते हैं

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा का जन सम्मेलन
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:28 AM IST

पटना: जिले में पालीगंज हाई स्कूल के ग्राउंड में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के तृतीय जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा-स्थल के साथ चौक-चौराहे लाल झंडे से पटे हुए थे. सभा के पूर्व सांसद कॉमरेड रामेस्वर प्रसाद ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कई प्रखंड के कार्यकर्ता हुए शामिल
इसमें पटना के धनरूआ, पुनपुन, मसौढ़ी, फतुहा दनियावां, नौबतपुर सहित कई प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन की शुरूआत लाल सलाम के उद्घोष के साथ हुआ. सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने गरीबों के साथ धोखा किया है. दोनों सरकार गरीब विरोधी है और उन्हें उखाड़ फेंकना है.

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा का जन सम्मेलन

'तबाही के लिए सरकार करे पैकेज की घोषणा'
खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने बताया कि वे लोग सरकार से बराबरी, भूमि आवास और शिक्षा का अधिकार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि की राज्य में बाढ़, सुखाड़ और अतिविरिष्टि से जो तबाही हुई है सरकार उसके लिए पैकेज की घोषणा करे. महासचिव ने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने और वे लोग उन्हें बसाने का अभियान चला रहे हैं.

patna
जन सभा में मौजूद कार्यकर्ता

पटना: जिले में पालीगंज हाई स्कूल के ग्राउंड में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के तृतीय जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा-स्थल के साथ चौक-चौराहे लाल झंडे से पटे हुए थे. सभा के पूर्व सांसद कॉमरेड रामेस्वर प्रसाद ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

कई प्रखंड के कार्यकर्ता हुए शामिल
इसमें पटना के धनरूआ, पुनपुन, मसौढ़ी, फतुहा दनियावां, नौबतपुर सहित कई प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सम्मेलन की शुरूआत लाल सलाम के उद्घोष के साथ हुआ. सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने गरीबों के साथ धोखा किया है. दोनों सरकार गरीब विरोधी है और उन्हें उखाड़ फेंकना है.

अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा का जन सम्मेलन

'तबाही के लिए सरकार करे पैकेज की घोषणा'
खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने बताया कि वे लोग सरकार से बराबरी, भूमि आवास और शिक्षा का अधिकार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि की राज्य में बाढ़, सुखाड़ और अतिविरिष्टि से जो तबाही हुई है सरकार उसके लिए पैकेज की घोषणा करे. महासचिव ने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने और वे लोग उन्हें बसाने का अभियान चला रहे हैं.

patna
जन सभा में मौजूद कार्यकर्ता
Intro:पालीगंज हाई स्कूल खेल के मैदान पर अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा का पटना ग्रामीण जिला परिषद का तृतीय जन सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमे लाल झंडा से सभा स्थल चौक चौराहा पटा हुआ था ।


Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमण्डलमुख्याल के हाई स्कूल खेल मैदान पर लाल सलाम के उद्घोष के साथ पटना ग्रामीण जिला का तीसरा सम्मेलन प्रारम्भ हुआ ,जिसमे पटना के धनरूआ पुनपुन मसौढ़ी फतुहा दनियावां नोबतपुर सहित कई प्रखंडो के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया ।
सभा का पूर्व सांसद कॉमरेड रामेस्वर प्रसाद ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,वही जन सभा मे उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार सरकार दोनों गरीबो के साथ धोखा किया है उन्हों ने बताया कि दोनों सरकार गरीब विरोधी है उसे उखाड़ फेंकना है ।
खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्र्दर झा ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया की पटना ग्रामीण का तीसरा सम्मेलन हम ऐसे समय मे कर रहे है जब पूरा देश मोदी मंदी में फंसी है,आर्थिक मंदी के बीच बाढ़ अतिविरिष्टि और भारी जलजमाव से पटना के सभी प्रखंड तबाह है पटना शहर जल जमाव से त्रस्त है वही लगभग 95 %फसले नष्ट हो गयी है वही कामधंधा चौपट हो गया ,जलजमाव के कारण डेंगू मलेरिया टायफायड आदि बीमारियों से त्रस्त है ।
इस तवाही से सरकार लोगो को क्या बचाव और राहत देगी ,ये तो खुद आपसी खींचातान में लगी है ,भाजपा जदयू की डबल इंजन की सरकार बिहार की जनता के ऊपर बोझ बन गई है ,इसी तरह की तंगहाली के बिच गरीबो के राशन में लूट मची है ।
ऐसी स्थिति में गरीबो की एकजुटता और संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए पटना ग्रामीण का यह जन सम्मेलन आहूत है ,उन्होंने बताया की भाजपा जदयू सरकार के खिलाफ गरीबो के मांगों पर संघर्ष और नारो को बुलंद कर आगे बढ़े ,यही आज का राजनीतिक सन्देश है, सभा को कॉमरेड गोपाल रविदास ने भी सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ता को संगठन विस्तार जमीन पर बसे गरीबो को पर्चा के लिए संघर्ष करने ,राशन सूची में बचे गरीबो को नाम जोड़वाने सहित सभी गरीबो को मनरेगा में काम,मनरेगा की मजदूरी 500 करने के लिए संघर्ष करने का अपील किया ।


Conclusion:खेत मजदूर सभा के राष्टीय महासचिव धीरेंद्र झा ने बताया की केंद्र सरकार बिहार सरकार के गरीब विरोधी नीति वो दमनात्मक करवाई के खिलाफ संघर्ष करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए उन्हों ने सरकार से मांग किया कि नफरत नही बराबरी का अधिकार चाहिए ,भूमि आवास शिक्षा का अधिकार चाहिये , उन्होंने बताया की पूरे बिहार में बाढ़ सुखद अतिविरिष्टि से तबाही हुआ है सरकार उसके लिए पैकेज की घोषणा करे, उन्हों ने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने का अभियान चलाया रहा है हम गरीब बसाओ अभियान चला रहे है ।
बाइट
1खेत मजदूर सभा के राष्टीय महा सचिव (धीरेंद्र झा )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.