पटना: रविवार को लोजपा प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने लालगंज वैशाली के वैश्य समाज के नेता संजीव सुमन उर्फ बिट्टू गुप्ता को लोजपा की सदस्यता दिलाई.
इस अवसर पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि संजीव सुमन के लोजपा में आने से पार्टी में मजबूती आएगी. साथ ही वैशाली क्षेत्र में लोजपा को एक सशक्त साथी भी मिला है. उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. संजीव सुमन पहले से ही पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चला रहे हैं. हम चाहते हैं कि ऐसे लोग ज्यादा से ज्यादा हमारी पार्टी से जुड़ें ताकि संगठन और मजबूत हो.
रैली का किया जाएगा आयोजन
प्रिंस राज ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव को देखते हुए लोजपा तैयारी कर रही है. इसके लिए 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नए साथी पार्टी में लगातार जुड़ रहे हैं.