पटना (बिहटा): जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. बिहटा प्रखंड में स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. इनके अलावा आईआईटी कॉलेज कैंपस में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से सिर्फ बिहटा प्रखंड में 25 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टी हुई है.
चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल और कार्यालय परिसर में काम कर रहे कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है. हालांकि सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिहटा में एक मीटिंग में शामिल होने आए थे. इस सूचना के बाद उस कार्यालय को भी सील करते हुए सैनिटाइज किया जा रहा है.
आईआईटी कैंपस में बाहरी लोगों के आगमन पर रोक
बता दें कि 3 दिन पहले बिहटा में एक दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, बिहटा स्थित पटना आईआईटी के अम्हार कैंपस में काम कर रहे एक कर्मी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके लिए आईआईटी के तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. आईआईटी कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि ने बताया कि कॉलेज कैंपस में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से कैंपस में बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
अस्पताल और कार्यालय को किया जा रहा सैनिटाइज
इसके साथ ही बिहटा प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक विधान श्रीकृष्ण ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और उनकी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने को लेकर कहा कि अस्पताल और कार्यालय परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन करने के बाद ही कार्यालय को खोला जाएगा. वैसे स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवागमन पर रोक नहीं लगाया गया है. अगर जिला से इस मामले को लेकर किसी तरह की सूचना आती है तो उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.