ETV Bharat / state

'रैपिड एंटीजन किट में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर मरीज को दिया जा रहा है मेडिकल किट' - rapid antigen kit

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल किट देने की सुविधा शुक्रवार से शुरू हुई है. पिछले 2 दिनों से मरीजों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:20 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से रैपिड एंटीजन किट से जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है, उसे तत्काल रिपोर्ट बता दिया जा रहा है, साथ ही उसे मेडिकल किट भी दिया जा रहा है, जिसमें कई दवाइयां और उसे खाने की विधि वर्णित रह रही हैं. वहीं, कई मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जहां मरीज को रिपोर्ट पॉजिटिव बताने के बाद अगले दिन रिपोर्ट का हार्ड कॉपी लेने के लिए बुला दिया जा रहा है. मेडिकल किट जो तत्काल देना है, उसे नहीं दिया जा रहा है.

पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल किट देने की सुविधा शुक्रवार से शुरू हुई है. इसे शुरू हुए 2 दिन हुए हैं. इसलिए इस प्रकार की कहीं कुछ मामले आ रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जिसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वो किसी परिवार के सदस्य को वहां रिपोर्ट भेजे, जहां मरीज ने जांच करवाया है. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट
'मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है'सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीज को रैपिड एंटीजन किट से जांच के बाद रिपोर्ट तुरंत बता दिया जाता है. लेकिन रिपोर्ट की हार्ड कॉपी 24 घंटे बाद दी जाती है. वहीं, जब जांच केंद्र पर रिपोर्ट पॉजिटिव बताया जाता है, पिछले 2 दिनों से मरीजों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे होम आइसोलेशन में बेहतर मेडिकल फैसिलिटी का उपयोग करते हुए मरीज को खुद को स्वस्थ करें. उन्होंने बताया कि मेडिकल किट में पेरासिटामोल के 10 टैबलेट, एजिथ्रोमायसिन के 10 टेबलेट, विटामिन सी का 10 टेबलेट, बी कॉन्प्लेक्स का 10 टेबलेट और 3 मास्क रहते हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ दवाइयों का किस प्रकार सेवन करना है, उसकी जानकारी रहती है.

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में सरकार की तरफ से रैपिड एंटीजन किट से जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आ रहा है, उसे तत्काल रिपोर्ट बता दिया जा रहा है, साथ ही उसे मेडिकल किट भी दिया जा रहा है, जिसमें कई दवाइयां और उसे खाने की विधि वर्णित रह रही हैं. वहीं, कई मामले ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जहां मरीज को रिपोर्ट पॉजिटिव बताने के बाद अगले दिन रिपोर्ट का हार्ड कॉपी लेने के लिए बुला दिया जा रहा है. मेडिकल किट जो तत्काल देना है, उसे नहीं दिया जा रहा है.

पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मेडिकल किट देने की सुविधा शुक्रवार से शुरू हुई है. इसे शुरू हुए 2 दिन हुए हैं. इसलिए इस प्रकार की कहीं कुछ मामले आ रहे होंगे. उन्होंने कहा कि जिसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वो किसी परिवार के सदस्य को वहां रिपोर्ट भेजे, जहां मरीज ने जांच करवाया है. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करा दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट
'मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है'सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव मरीज को रैपिड एंटीजन किट से जांच के बाद रिपोर्ट तुरंत बता दिया जाता है. लेकिन रिपोर्ट की हार्ड कॉपी 24 घंटे बाद दी जाती है. वहीं, जब जांच केंद्र पर रिपोर्ट पॉजिटिव बताया जाता है, पिछले 2 दिनों से मरीजों को मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे होम आइसोलेशन में बेहतर मेडिकल फैसिलिटी का उपयोग करते हुए मरीज को खुद को स्वस्थ करें. उन्होंने बताया कि मेडिकल किट में पेरासिटामोल के 10 टैबलेट, एजिथ्रोमायसिन के 10 टेबलेट, विटामिन सी का 10 टेबलेट, बी कॉन्प्लेक्स का 10 टेबलेट और 3 मास्क रहते हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ दवाइयों का किस प्रकार सेवन करना है, उसकी जानकारी रहती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.