देवघर/पटना: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली मोहल्ले में वर्षों से रह रहे एक परिवार आज दहशत में है. पंकज कुमार देवघर के देवीपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायती राज के तहत प्रखंड समन्वयक के पद पर कार्यरत हैं. जिनके घर पर एक पत्र के जरिए 8 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है.
परिवार डरे सहमे हैं
धमकी भरे पत्र में अपने आप को एमसीसी माओवादी संगठन का सदस्य बताते हुए पंकज से बिहार के बटिया जंगल में पैसे पहुंचाने का फरमान जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि अगर पैसे नहीं पहुंचाया गया तो अपहरण कर हत्या कर दिया जाएगा. माओवादी संगठन के नाम से आए पत्र से पंकज का पूरा परिवार डरे सहमे हैं.
ये भी पढ़ें- नदी की तेज धार में बहा वाहन, ग्रामीणों की मदद से बची 12 यात्रियों की जान
पुलिस कर रही जांच
खौफजदा पंकज पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने को देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. बहरहाल, पंकज कुमार ने लिखित शिकायत जसीडीह थाने में की है. प्राथमिकी के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.