पटना: बिहार में बसपा सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बिहार बहुजन समाज पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर ने बताया कि वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. लालजी मेधंकर ने कहा कि बिहार में कोई महागठबंधन नहीं है बल्कि यह दरअसल यूपीए है.
बहुजन समाज पार्टी ने आज वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव को टिकट देने का ऐलान किया है. पटना में बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. लाल जी मेधंकर ने बताया कि दीपक यादव जो चंपारण के बगहा चीनी मिल के मालिक हैं वे बसपा के वाल्मीकि नगर प्रत्याशी होंगे.
महागठबंधन में शामिल नहीं होने के सवाल पर बसपा प्रभारी ने कहा कि बिहार में तो महागठबंधन है ही नहीं जब कांग्रेस गठबंधन में शामिल है तो वह दरअसल यूपीए है. उन्होंने साफ किया कि बसपा बिहार में सभी 40 सीटों पर यूपीए और एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ेगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पूर्व राजद नेता साधु यादव को महाराजगंज से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. इस मौके पर वाल्मीकिनगर से बसपा प्रत्याशी दीपक यादव ने कहा कि उनकी प्राथमिकता चंपारण के गन्ना किसानों के जीवन को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जीतने पर वे सबकी बेहतरी के लिए काम करेंगे.