पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा आज 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है, जो 24 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहली पाली में विज्ञान की परीक्षा है. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 446 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बिहार में मैट्रिक परीक्षा आज से, 16.84 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
मैट्रिक परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई है. परीक्षार्थियों के लिए भी गाइडलाइन निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
यह भी पढ़ें - Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
पटना सिटी अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसको लेकर बोर्ड द्वारा सभी केन्द्रों पर वीडियो फोटो ग्राफी की भी कराई जा रही है. साथ ही इस बार छात्रों को जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र आने की अनुमती दी गई है.