ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण मैट्रिक के परिणाम में हो रही देरी, जल्द रिजल्ट देने की कवायद तेज

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने को लेकर बैठक की गई है. बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कराने पर चर्चा की गई.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:06 AM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा के बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की प्रक्रिया फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है. इसको लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बैठक भी की है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर 2 दिनों के अंदर निर्णय लेकर आगे की जानकारी दी जाएगी.

'सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए होगी कांपी जांच'
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने को लेकर बैठक की गई है. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कराने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों के अंदर बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'रिकॉर्ड समय में जारी हुआ था इंटर रिजल्ट'
गौरतलब है कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड कम समय में जारी कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के कारण मैट्रिक परीक्षा के परिणाम प्रकाशित करने में काफी विलंब हो रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के लागू होने के बाद परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के चल रहे मूल्यांकन कार्य पर रोक लगा दिया था. यह रोक 14 अप्रैल तक लगाई गई थी. लेकिन लॉकडाउन की मियाद में विस्तार होने के बाद जांच प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. बंदी के कारण मैट्रिक कांपी जांच में काफी देर हो रही है. इस वजह से परीक्षा समिति अन्य वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर रिजल्ट प्रकाशित करने पर विचार कर रही है.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक परीक्षा के बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की प्रक्रिया फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है. इसको लेकर परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को बैठक भी की है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर 2 दिनों के अंदर निर्णय लेकर आगे की जानकारी दी जाएगी.

'सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए होगी कांपी जांच'
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने को लेकर बैठक की गई है. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड-19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कराने पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि अगले 2 दिनों के अंदर बाकी बचे उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'रिकॉर्ड समय में जारी हुआ था इंटर रिजल्ट'
गौरतलब है कि इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड कम समय में जारी कर चुका है. वहीं लॉकडाउन के कारण मैट्रिक परीक्षा के परिणाम प्रकाशित करने में काफी विलंब हो रहा है. बता दें कि लॉकडाउन के लागू होने के बाद परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के चल रहे मूल्यांकन कार्य पर रोक लगा दिया था. यह रोक 14 अप्रैल तक लगाई गई थी. लेकिन लॉकडाउन की मियाद में विस्तार होने के बाद जांच प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. बंदी के कारण मैट्रिक कांपी जांच में काफी देर हो रही है. इस वजह से परीक्षा समिति अन्य वैकल्पिक मार्ग की तलाश कर रिजल्ट प्रकाशित करने पर विचार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.