पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा- 2020 और वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा- 2020 में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले लक्ष्मी नारायण राजवंशी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ढीबर के सात छात्र-छात्राओं को एनटीपीसी, बाढ़ के मंदाकिनी क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
"मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च प्राप्तांक प्राप्त करने वाले चार छात्रों क्रमशः निर्भय कुमार (85%), कुमार सुंदरम (82.6%), वन्दना कुमारी एवं रजनीश कुमार (दोनों 82.4%) को पुरस्कृत किया जाएगा. इसी तरह इंटर परीक्षा में विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली सोनम कुमारी (81.8%), निशा कुमारी (81.2%) तथा नेहा कुमारी (79.8%) को भी पुरस्कृत किया जाएगा"- अमित कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि
ये भी पढ़ें: पटना: जयंती पर याद किये गये जननायक कर्पूरी ठाकुर, DM ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानाध्यापिका ने दी बधाई
सभी पुरस्कार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में एनटीपीसी की महिलाओं की संस्था मंदाकिनी क्लब के सौजन्य से दिया जाएगा. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिन्दु ने पुरस्कृत किये जाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.