ETV Bharat / state

'मास्टरकार्ड' ने की कोविड से प्रभावित छोटे व्यापारियों को 250 करोड़ के ऋण देने की घोषणा

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:11 AM IST

राजधानी पटना में मास्टरकार्ड कंपनी ने कोविड से पीड़ित भारतीय व्यापारियों को 250 करोड़ रुपये के एक आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की हैं. कैट चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि इससे व्यापारी डिजिटल भुगतान और तकनीक को वर्तमान व्यापार में जोड़ सकते हैं.

mastercard give a loan to traders
छोटे व्यापारियों को दिया जाएगा लोन

पटना: डिजिटल भुगतान और डिजिटल तकनीक में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मास्टरकार्ड कंपनी है. इस कंपनी ने कोविड से पीड़ित भारतीय व्यापारियों को इस संकट से उबरने के लिए 250 करोड़ रुपये के एक आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत व्यापारियों को ऋण दिया जाएगा और डिजिटल भुगतान को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के अनेक कदम उठाये जाएंगे.

कैट के साथ साझेदारी
मास्टरकार्ड की यह पहल कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ कई वर्षों की साझेदारी पर आधारित है. इसमें कैट ने देश भर में व्यापारियों के बीच डिजिटल भुगतान अपनाए जाने के बड़े कदम उठाये हैं. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले साल कैट के साथ मास्टरकार्ड ने एक राष्ट्रीय कैशलेस अभियान चलाया था. इसके तहत देश भर में 1 करोड़ (10 मिलियन) व्यापारियों को डिजिटल भुगतान को स्वीकार कर आवश्यक डिजिटल तकनीक से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. कैट और मास्टरकार्ड के प्रयासों से इस अभियान ने देश भर में लगभग 35 प्रतिशत छोटे व्यापारियों को जोड़ा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टरकार्ड के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी के जरिए भी इस अभियान को बेहद लोकप्रिय बनाया गया.

mastercard give a loan to traders
कमल नोपानी, चेयरमैन, कैट

महिला उद्यमियों को व्यापार से जोड़ने का प्रयास
कैट चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि 250 करोड़ रुपये को भारत के छोटे व्यापारियों की सहायता के लिए मास्टरकार्ड ने अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में कैट के साथ साझेदारी की है. इसमें छोटे व्यापारियों और किराना स्टोरों के व्यवसायों को आसानी से ऋण मिल सकता है. इसके साथ ही व्यापारी डिजिटल भुगतान और तकनीक को वर्तमान व्यापार में जोड़ सकतें हैं. महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता देकर व्यापार की मुख्य धारा में जोड़ने के सभी प्रयास भी किए जाएंगे.

mastercard give a loan to traders
अशोक कुमार वर्मा, बिहार अध्यक्ष, कैट

व्यापार चलाने की क्षमता में होगी वृद्धि
मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया के डिवीजन अध्यक्ष पौरूष सिंह ने बताया की मास्टरकार्ड अपने नेटवर्क, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भागीदारी का लाभ भारत के व्यापारियों को देना चाहता है. इसके साथ ही छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्राप्त कर व्यापार चलाने की क्षमता में वृद्धि होगी. डिजिटल तकनीक से व्यापारी अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा देने और उनकी सूची बनाने और कानून तथा नियमों का सही समय पर पालन करने में काफी मददगार होगी.

तकनीक अपनाने से व्यापार में हो सकेगी वृद्धि
पौरुष सिंह ने यह भी कहा कि मास्टरकार्ड अपनी तकनीक से व्यापारियों और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ाने के सभी अवसर प्रदान करेगा. वहीं दूसरी ओर तकनीक को अपनाने में डाटा की आवश्यक उच्चतम स्तर की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा. अनेक वैश्विक विश्लेषणों से यह साफ पता लगता है कि व्यापारी यदि तकनीक को अपनाएं तो व्यापार में एक तिहाई की वृद्धि बेहद आसानी से हो सकती है.

पटना: डिजिटल भुगतान और डिजिटल तकनीक में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मास्टरकार्ड कंपनी है. इस कंपनी ने कोविड से पीड़ित भारतीय व्यापारियों को इस संकट से उबरने के लिए 250 करोड़ रुपये के एक आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत व्यापारियों को ऋण दिया जाएगा और डिजिटल भुगतान को अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के अनेक कदम उठाये जाएंगे.

कैट के साथ साझेदारी
मास्टरकार्ड की यह पहल कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ कई वर्षों की साझेदारी पर आधारित है. इसमें कैट ने देश भर में व्यापारियों के बीच डिजिटल भुगतान अपनाए जाने के बड़े कदम उठाये हैं. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले साल कैट के साथ मास्टरकार्ड ने एक राष्ट्रीय कैशलेस अभियान चलाया था. इसके तहत देश भर में 1 करोड़ (10 मिलियन) व्यापारियों को डिजिटल भुगतान को स्वीकार कर आवश्यक डिजिटल तकनीक से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. कैट और मास्टरकार्ड के प्रयासों से इस अभियान ने देश भर में लगभग 35 प्रतिशत छोटे व्यापारियों को जोड़ा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टरकार्ड के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी के जरिए भी इस अभियान को बेहद लोकप्रिय बनाया गया.

mastercard give a loan to traders
कमल नोपानी, चेयरमैन, कैट

महिला उद्यमियों को व्यापार से जोड़ने का प्रयास
कैट चेयरमैन कमल नोपानी ने बताया कि 250 करोड़ रुपये को भारत के छोटे व्यापारियों की सहायता के लिए मास्टरकार्ड ने अपनी प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में कैट के साथ साझेदारी की है. इसमें छोटे व्यापारियों और किराना स्टोरों के व्यवसायों को आसानी से ऋण मिल सकता है. इसके साथ ही व्यापारी डिजिटल भुगतान और तकनीक को वर्तमान व्यापार में जोड़ सकतें हैं. महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता देकर व्यापार की मुख्य धारा में जोड़ने के सभी प्रयास भी किए जाएंगे.

mastercard give a loan to traders
अशोक कुमार वर्मा, बिहार अध्यक्ष, कैट

व्यापार चलाने की क्षमता में होगी वृद्धि
मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया के डिवीजन अध्यक्ष पौरूष सिंह ने बताया की मास्टरकार्ड अपने नेटवर्क, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भागीदारी का लाभ भारत के व्यापारियों को देना चाहता है. इसके साथ ही छोटे व्यवसायों और उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्राप्त कर व्यापार चलाने की क्षमता में वृद्धि होगी. डिजिटल तकनीक से व्यापारी अपने ग्राहक को बेहतर सुविधा देने और उनकी सूची बनाने और कानून तथा नियमों का सही समय पर पालन करने में काफी मददगार होगी.

तकनीक अपनाने से व्यापार में हो सकेगी वृद्धि
पौरुष सिंह ने यह भी कहा कि मास्टरकार्ड अपनी तकनीक से व्यापारियों और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ाने के सभी अवसर प्रदान करेगा. वहीं दूसरी ओर तकनीक को अपनाने में डाटा की आवश्यक उच्चतम स्तर की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा. अनेक वैश्विक विश्लेषणों से यह साफ पता लगता है कि व्यापारी यदि तकनीक को अपनाएं तो व्यापार में एक तिहाई की वृद्धि बेहद आसानी से हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.