ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: चुनाव की तैयारी में जुटा अनुमंडल प्रशासन, मतदान केंद्रो का SDM कर रहे भौतिक सत्यापन - मसौढ़ी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. मतदाता सूची का कार्य का पुनरीक्षण और बीएलओ का घर-घर जाकर मतदाताओं की सूची अपडेट करने के बाद अब जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी
मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 8:36 AM IST

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम प्रीति कुमारी और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व प्राधिकारी एवं इलेक्शन कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. एसडीएम प्रीति कुमारी ने धनरूआ के प्राथमिक विद्यालय कुकुरवारा और बालकचक गांव में मतदान केंद्र का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- Patna News: SDM प्रीति कुमारी ने किया PDS दुकानों का औचक निरीक्षण, डीलरों को दी चेतावनी

मतदान केंद्र का निरीक्षण: बताया जाता है कि यह दोनों मतदान केंद्र पिछले कई सालों से जर्जर भवन में चल रहे थे. ऐसे में यह दोनों जगह पर चलंत मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा मसौढ़ी प्रखंड में दो जगह पर मतदान केंन्द्र का बदलाव किया गया है. उस जगह पर मतदाताओं को आने-जाने में और कई तरह की बुनियादी समस्याएं थी.

"मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पहुंच पथ की स्थिति के साथ ही पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप शेड और भवन को देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन का काम फाइनल कर दिया गया है. जहां-जहां कुछ समस्याएं आ रही है, वहां पर खुद जाकर पूरे प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ एवं मतदाताओं के साथ उसका मामला को निष्पादन किया जा रहा है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम

बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर: मसौढ़ी विधानसभा में मसौढ़ी प्रखंड और धनरूआ प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,680 है. इसके अलावा धनरूआ प्रखंड में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मसौढ़ी प्रखंड में कुल 207 मतदान केंद्र बने हैं. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि मसौढ़ी अनुमंडल के सभी मतदान केंन्द्रों पर मतदाताओं की बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर समस्याओं पर काम किया जा रहा है.

"मतदान केंद्रों की आवागमन की स्थिति, बिजली, पानी और सुरक्षा के अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा किया जाएगा. महिलाओं के लिए एक अलग से मतदान केंद्र बनाए जाते हैं, मॉडल मैदान केंद्र बनाए जाएंगे. पिंक बूथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस बार कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाना है, जिसका प्रसताव भेजा जा रहा है. तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम प्रीति कुमारी और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व प्राधिकारी एवं इलेक्शन कार्यालय के कर्मचारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. एसडीएम प्रीति कुमारी ने धनरूआ के प्राथमिक विद्यालय कुकुरवारा और बालकचक गांव में मतदान केंद्र का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- Patna News: SDM प्रीति कुमारी ने किया PDS दुकानों का औचक निरीक्षण, डीलरों को दी चेतावनी

मतदान केंद्र का निरीक्षण: बताया जाता है कि यह दोनों मतदान केंद्र पिछले कई सालों से जर्जर भवन में चल रहे थे. ऐसे में यह दोनों जगह पर चलंत मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके अलावा मसौढ़ी प्रखंड में दो जगह पर मतदान केंन्द्र का बदलाव किया गया है. उस जगह पर मतदाताओं को आने-जाने में और कई तरह की बुनियादी समस्याएं थी.

"मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पहुंच पथ की स्थिति के साथ ही पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप शेड और भवन को देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन का काम फाइनल कर दिया गया है. जहां-जहां कुछ समस्याएं आ रही है, वहां पर खुद जाकर पूरे प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ एवं मतदाताओं के साथ उसका मामला को निष्पादन किया जा रहा है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम

बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर: मसौढ़ी विधानसभा में मसौढ़ी प्रखंड और धनरूआ प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,680 है. इसके अलावा धनरूआ प्रखंड में कुल 184 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मसौढ़ी प्रखंड में कुल 207 मतदान केंद्र बने हैं. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि मसौढ़ी अनुमंडल के सभी मतदान केंन्द्रों पर मतदाताओं की बुनियादी सुविधाओं के मद्देनजर समस्याओं पर काम किया जा रहा है.

"मतदान केंद्रों की आवागमन की स्थिति, बिजली, पानी और सुरक्षा के अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा किया जाएगा. महिलाओं के लिए एक अलग से मतदान केंद्र बनाए जाते हैं, मॉडल मैदान केंद्र बनाए जाएंगे. पिंक बूथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस बार कई जगह पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाना है, जिसका प्रसताव भेजा जा रहा है. तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.