ETV Bharat / state

चितरंजन शर्मा के चचेरे भाई दिनेश हत्याकांड के आरोपियों के घर चिपका नोटिस, सरेंडर करो नहीं तो चलेगा बुलडोजर - दिनेश हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर पर नेटिस

बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा (Former MLA Chittaranjan Sharma) के भाईयों की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी नेताओं की ओर से इस मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. ऐसे में मसौढ़ी पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों के घर पर नोटिस चिपका कर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

V
V
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:05 AM IST

पटनाः बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या और उसके डेढ़ महीने पहले मसौढ़ी में चचेरे भाई दिनेश (Dinesh Murder Case) और भतीजे की हत्या के बाद सियासत गर्म है. बीजेपी नेताओं की ओर से इस मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. इस बीच मसौढ़ी पुलिस (Masaurhi Police Pasted Notice At Criminal House) ने हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया और 24 घंटे में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की चेतावनी दी है. ये नोटिस फरार चल रहे आरोपी आरोपी संजय सिंह और राकेश कुमार के घर पर चसपा की गई है.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी, इलाके में तनाव

अब तक 5 परिजनों की हो चुकी है हत्या : बता दें कि बीते 26 अप्रैल को जहानाबाद में चितरंजन शर्मा के रिशतेदार अभिराम शर्मा और मसौढ़ी के गांधी मैदान के पास दिनेश शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को एक माह भी नहीं हुई था कि नीमा गांव में सुधीर कुमार की हत्या कर दी गई. उसके बाद राजधानी पटना में विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या कर दी गई. अब तक पूर्व विधायक के 5 परिवार वालों की हत्या हो चुकी है. घटना को लेकर पुलिस की कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. गुरुवार को इस पूरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय कुमार सिंह और राकेश कुमार के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया और अल्टीमेटम दिया कि जल्द सरेंडर करें नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

सरेंडर करने के लिए चिपकाया नोटिस : गौरतलब है की पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या बीते दिनों पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में कर दी गई थी. जिसको लेकर पूर्व विधायक की ओर से पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जताया था. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसे में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी तत्पर्यता दिखा रही है. न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने नीमा स्थित संजय सिंह और राकेश कुमार के घर पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया है, ताकि दोनों सरेंडर करें. नहीं तो उनके घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. फिलहाल इस घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बीते 2 जून को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या में आरोपित हरेंद्र प्रसाद शर्मा उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया था. जो अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा की हत्या में भी आरोपी है. कुल 7 लोगों पर पत्रकार नगर थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया था, जिसमें अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि पुलिस पर कार्रवाई को लेकर लगातार दबाव बन रहा है. ऐसे में पटना और मसौढ़ी पुलिस की टीम ने नौबतपुर, जहानाबाद अरवल में भी कई जगहों पर छापेमारी की है, रांची में भी संजय सिंह के घर पर छापेमारी की गई थी. एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अल्टीमेटम दिया गया है, ताकि जल्द सरेंडर करें अन्यथा न्यायालय के अगले आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बीजेपी के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या और उसके डेढ़ महीने पहले मसौढ़ी में चचेरे भाई दिनेश (Dinesh Murder Case) और भतीजे की हत्या के बाद सियासत गर्म है. बीजेपी नेताओं की ओर से इस मामले में दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग लगातार उठ रही है. इस बीच मसौढ़ी पुलिस (Masaurhi Police Pasted Notice At Criminal House) ने हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाया और 24 घंटे में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की चेतावनी दी है. ये नोटिस फरार चल रहे आरोपी आरोपी संजय सिंह और राकेश कुमार के घर पर चसपा की गई है.

ये भी पढ़ें-BJP के पूर्व विधायक के भाई की गोली मारकर हत्या, दूसरा जख्मी, इलाके में तनाव

अब तक 5 परिजनों की हो चुकी है हत्या : बता दें कि बीते 26 अप्रैल को जहानाबाद में चितरंजन शर्मा के रिशतेदार अभिराम शर्मा और मसौढ़ी के गांधी मैदान के पास दिनेश शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस घटना को एक माह भी नहीं हुई था कि नीमा गांव में सुधीर कुमार की हत्या कर दी गई. उसके बाद राजधानी पटना में विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या कर दी गई. अब तक पूर्व विधायक के 5 परिवार वालों की हत्या हो चुकी है. घटना को लेकर पुलिस की कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है. गुरुवार को इस पूरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी संजय कुमार सिंह और राकेश कुमार के घर पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया और अल्टीमेटम दिया कि जल्द सरेंडर करें नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर

सरेंडर करने के लिए चिपकाया नोटिस : गौरतलब है की पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या बीते दिनों पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में कर दी गई थी. जिसको लेकर पूर्व विधायक की ओर से पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष जताया था. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. ऐसे में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी तत्पर्यता दिखा रही है. न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने नीमा स्थित संजय सिंह और राकेश कुमार के घर पर इश्तेहार चिपका कर उन्हें 24 घंटे का वक्त दिया है, ताकि दोनों सरेंडर करें. नहीं तो उनके घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. फिलहाल इस घटना में संलिप्त तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

बीते 2 जून को पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या में आरोपित हरेंद्र प्रसाद शर्मा उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया था. जो अभिराम शर्मा और दिनेश शर्मा की हत्या में भी आरोपी है. कुल 7 लोगों पर पत्रकार नगर थाने में नामजद केस दर्ज कराया गया था, जिसमें अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि पुलिस पर कार्रवाई को लेकर लगातार दबाव बन रहा है. ऐसे में पटना और मसौढ़ी पुलिस की टीम ने नौबतपुर, जहानाबाद अरवल में भी कई जगहों पर छापेमारी की है, रांची में भी संजय सिंह के घर पर छापेमारी की गई थी. एएसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अल्टीमेटम दिया गया है, ताकि जल्द सरेंडर करें अन्यथा न्यायालय के अगले आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.