पटना: राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोग परेशान हैं. अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पुनपुन नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग पर बने पितमास पुल एक हिस्सा टूटकर नदी में बह गया है. इससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.
पुल टूटने से आवागमन बाधित
बताते चलें कि पितमास पुल से समांतर एक नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. इस कारण से पुराने पुल से ही आवागमन किया जाता था. लेकिन सोमवार को इस पुल के एक हिस्से के टूट जाने से अवागमन बाधित है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने पुल टूटने का आरोप नये पुल का निर्माण कर रहे ठेकेदार पर लगाया है. लोगों का कहना है कि इस पुल से भारी गाड़ियों का परिचालन बंद था. लेकिन ठेकेदार की मिली भगत से भाड़ी वहानों से अवैध वसूली कर वाहनों को पार करवाया जाता था. लगातार पुल पर दबाव पड़ने से पुराने पुल का कुछ हिस्सा नदी में बह गया है. वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.