ETV Bharat / state

masaurahi news: नगर परिषद मसौढ़ी में 7 करोड़ 21 लाख का लाभ का बजट पेश - नगर परिषद मसौढ़ी का लाभ का बजट

नगर परिषद मसौढ़ी (masaurahi nagar parishad) का वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया गया. 7 करोड़ 21 लाख लाभ का बजट पेश किया गया. बजट सत्र के दौरान नगर परिषद के 34 वार्ड के सभी पार्षद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से इसे सराहा. पढ़ें विस्तार से.

नगर परिषद मसौढ़ी
नगर परिषद मसौढ़ी
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:17 PM IST

नगर परिषद मसौढ़ी.

पटना: नगर परिषद मसौढ़ी में सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए बजट (masaurahi nagar parishad budget) पेश किया गया. प्रारंभिक बजट 21 करोड़ 40 लाख 97 हजार का रहा. अनुमानित आय वित्तीय में 91 करोड़ 21 लाख दिखाया गया है, जबकि 83 करोड़ 30 लाख व्यय दिखाया गया है. इस प्रकार 7 करोड़ 21 लाख लाभ का बजट पेश किया गया. नगर परिषद के 34 वार्ड के सभी पार्षद इस मौके पर मौजूद रहे. पार्षदों ने इस पर संतोष प्रकट किया.

इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: मसौढ़ी में महामूर्ख सम्मेलन में विधायक बनी महामूर्ख शिरोमणि, SDM बने मूर्खाधिराज

आय और व्यय दिखाया गया: कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि नगर परिषद मसौढ़ी में जिस तरह से लाभ का बजट पेश किया गया है. बजट में जो अनुमानित आय और व्यय दिखाया गया है उसमें प्रॉपर्टी टैक्स, विज्ञापन टैक्स, होल्डिंग टैक्स, निबंधन टैक्स के अलावा शौचालय, पुस्तकालय तोरण द्वार मोबाइल टावर शुल्क एवं प्रशासनिक स्थापना, वाहन खर्च के अलावा कई तरह के मदों में आय और व्यय दिखाया गया है.

ध्वनि मत से सराहा: बजट सत्र के दौरान नगर परिषद के 34 वार्ड के सभी पार्षद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सभी पार्षदों और अधिकारियों के बीच नगर परिषद का वार्षिक 2023-24 का अनुमानित आय और व्यय का बजट पेश किया गया. कई मदों में विभिन्न तरह के खर्च और आमद को पेश किया गया है. सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से इसे सराहा.


"नगर परिषद मसौढ़ी में लाभ का बजट पेश किया गया है. बजट में जो अनुमानित आय और व्यय दिखाया गया है उसमें प्रॉपर्टी टैक्स, विज्ञापन टैक्स, होल्डिंग टैक्स, निबंधन टैक्स के अलावा शौचालय, पुस्तकालय तोरण द्वार मोबाइल टावर शुल्क एवं प्रशासनिक स्थापना, वाहन खर्च के अलावा कई तरह के मदों में आय और व्यय शामिल हैं"- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी

नगर परिषद मसौढ़ी.

पटना: नगर परिषद मसौढ़ी में सोमवार को वर्ष 2023-24 के लिए बजट (masaurahi nagar parishad budget) पेश किया गया. प्रारंभिक बजट 21 करोड़ 40 लाख 97 हजार का रहा. अनुमानित आय वित्तीय में 91 करोड़ 21 लाख दिखाया गया है, जबकि 83 करोड़ 30 लाख व्यय दिखाया गया है. इस प्रकार 7 करोड़ 21 लाख लाभ का बजट पेश किया गया. नगर परिषद के 34 वार्ड के सभी पार्षद इस मौके पर मौजूद रहे. पार्षदों ने इस पर संतोष प्रकट किया.

इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: मसौढ़ी में महामूर्ख सम्मेलन में विधायक बनी महामूर्ख शिरोमणि, SDM बने मूर्खाधिराज

आय और व्यय दिखाया गया: कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने कहा कि नगर परिषद मसौढ़ी में जिस तरह से लाभ का बजट पेश किया गया है. बजट में जो अनुमानित आय और व्यय दिखाया गया है उसमें प्रॉपर्टी टैक्स, विज्ञापन टैक्स, होल्डिंग टैक्स, निबंधन टैक्स के अलावा शौचालय, पुस्तकालय तोरण द्वार मोबाइल टावर शुल्क एवं प्रशासनिक स्थापना, वाहन खर्च के अलावा कई तरह के मदों में आय और व्यय दिखाया गया है.

ध्वनि मत से सराहा: बजट सत्र के दौरान नगर परिषद के 34 वार्ड के सभी पार्षद और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. सभी पार्षदों और अधिकारियों के बीच नगर परिषद का वार्षिक 2023-24 का अनुमानित आय और व्यय का बजट पेश किया गया. कई मदों में विभिन्न तरह के खर्च और आमद को पेश किया गया है. सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से इसे सराहा.


"नगर परिषद मसौढ़ी में लाभ का बजट पेश किया गया है. बजट में जो अनुमानित आय और व्यय दिखाया गया है उसमें प्रॉपर्टी टैक्स, विज्ञापन टैक्स, होल्डिंग टैक्स, निबंधन टैक्स के अलावा शौचालय, पुस्तकालय तोरण द्वार मोबाइल टावर शुल्क एवं प्रशासनिक स्थापना, वाहन खर्च के अलावा कई तरह के मदों में आय और व्यय शामिल हैं"- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.