ETV Bharat / state

पटना: दहेज के कारण विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, दामाद सहित 5 पर FIR - पटना

जिले के नौबतपुर इलाके में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में 5 लाख रुपये और बाइक न देने के कारण ससुरालवालों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Patna
पटना
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:33 PM IST

पटना: जिले के नौबतपुर इलाके में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में 5 लाख रुपये और बाइक न देने के कारण ससुरालवालों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव का है. जहां मुकेश मिस्त्री की पत्नी उषा देवी का शव पुलिस ने उसके ससुराल से जब्त किया है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, इस घटना के बाद रानीतालाब थाना के पतुत गांव निवासी उषा के पिता जगदिश मिस्त्री ने नौबतपुर थाने में दामाद मुकेश मिस्त्री, ससुर राम अयोध्या मिस्त्री, सास सीता देवी, देवर उमेश मिस्त्री, ननद पूजा कुमारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में 5 लाख रुपये, चेन और बाइक नहीं देने पर उषा की पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर की हत्या
जानकारी के अनुसार, जगदिश मिस्त्री ने अपनी पुत्री उषा देवी की शादी 5 साल पूर्व नौबतपुर के जलपूरा गांव निवासी मुकेश मिस्त्री के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. उसकी पुत्री को तीन पुत्र भी हुआ. इसके बाद से ससुरालवाले दहेज में 5 लाख रुपए और एक बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार शिकायत मिलने पर समझौता भी कराया गया. लेकिन शुक्रवार को गाव वालों से उन्हें सूचना मिली कि उषा की हत्या कर शव को पलंग पर लिटाकर ससुराल वाले फरार हो गए हैं. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

दामाद सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
वहीं, नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक के पिता ने स्थानीय थाना में अपने दामाद सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.

पटना: जिले के नौबतपुर इलाके में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज में 5 लाख रुपये और बाइक न देने के कारण ससुरालवालों ने विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव का है. जहां मुकेश मिस्त्री की पत्नी उषा देवी का शव पुलिस ने उसके ससुराल से जब्त किया है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

वहीं, इस घटना के बाद रानीतालाब थाना के पतुत गांव निवासी उषा के पिता जगदिश मिस्त्री ने नौबतपुर थाने में दामाद मुकेश मिस्त्री, ससुर राम अयोध्या मिस्त्री, सास सीता देवी, देवर उमेश मिस्त्री, ननद पूजा कुमारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में 5 लाख रुपये, चेन और बाइक नहीं देने पर उषा की पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर की हत्या
जानकारी के अनुसार, जगदिश मिस्त्री ने अपनी पुत्री उषा देवी की शादी 5 साल पूर्व नौबतपुर के जलपूरा गांव निवासी मुकेश मिस्त्री के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. उसकी पुत्री को तीन पुत्र भी हुआ. इसके बाद से ससुरालवाले दहेज में 5 लाख रुपए और एक बाइक की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. कई बार शिकायत मिलने पर समझौता भी कराया गया. लेकिन शुक्रवार को गाव वालों से उन्हें सूचना मिली कि उषा की हत्या कर शव को पलंग पर लिटाकर ससुराल वाले फरार हो गए हैं. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

दामाद सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
वहीं, नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक के पिता ने स्थानीय थाना में अपने दामाद सहित 5 लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.