पटना: प्यार की कोई सीमा नहीं होती ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन जब मोहब्बत हदें लांघने लग जाए तब खबर बन जाती है. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है, जहां चचेरे भाई-बहन को एक-दूसरे से प्यार हुआ और दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली. लेकिन इन्हें कहां पता था कि ये कोरोना काल के संकट में घिरने वाले हैं.
गाजियाबाद से पटना पहुंचा जोड़ा
दरअसल, लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों का जत्था लगातार पटना पहुंच रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को घर से भाग कर शादी करने वाले चचेरे भाई-बहन पटना सिटी के अगमकुआं पहुंचे, जहां पुलिस ने युवक-युवती से पूछताछ की और इनका भेद खुल गया.
लॉकडाउन के कारण लौटना पड़ा
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये दोनों चचेरे भाई बहन हैं और घर से भाग कर शादी की है. इसके बाद पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ में जुटी हुई है. बताया जाता है कि युवक और युवती दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले भाई-बहन हैं. घर से भागकर गाजियाबाद में रह रहे थे, लेकिन कोरोना के बीच लॉकडाउन लगने से दोनों को घर आने पर मजबूर होना पड़ा.