पटनाः बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द (Many trains running through Bihar canceled) किया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग व गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई का काम किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर 5 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बरौनी जंक्शन से खुलने वाली ये ट्रेनें रद्द, कईयों के रूट में किए गए बदलाव
ये ट्रेनें रद्दः 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस-अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 व 29 अगस्त तक रद्द रहेगी. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 व 30 अगस्त को रद्द रहेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस -जयनगर से 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 अगस्त को रद्द रहेगी. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस-अमृतसर से 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 व 30 अगस्त को रद्द रहेगी. 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस-जम्मूतवी से 18, 25 अगस्त व 01 सितम्बर के बजाए अब 16, 23 व 30 अगस्त को रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें पुनर्निधारित कर चलेंगीः 4 ट्रेनों को पुनर्निधारित कर चलायी जाएगी. 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 14.08.23 को 60 मिनट तथा 21.08.23 को 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 15052 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस गोरखपुर से 14.08.23 को 90 मिनट, 21.08.23 को 135 मिनट तथा 28.08.23 को 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 20.08.23 के बजाए अब 21.08.23 को 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 20.08.23 के बजाए अब 21.08.23 को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
कैंट यार्ड रिमाडलिंग का फायदाः बता दें कि गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो जायेगा. यहां पर लाइनें व प्लेटफार्म संख्या बढ़ जायेगी. यहां से गाड़ियां चलाई जा सकेंगी. तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का परिचालन होगा व गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.