पटना: बिहार में शीतलहर (Cold Wave in Bihar)चल रही है, जिससे आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है, तो वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी कम हो गई है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाली 12310 राजधानी तेजस एक्सप्रेस 3 घंटा 40 मिंट लेट है तो वहीं कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटे लेट चल रही है.
पढ़ें-Indian Railways: कोहरे के कारण राजधानी तेजस समेत दर्जनों ट्रेनें लेट
कई ट्रेनें हुई लेट: ट्रेन संक्या 13202 लोकमान्य तिलक पटना कुर्ला 6 घंटा लेट से चल रही है. 18623 इस्लामपुर पटना हटिया रांची एक्सप्रेस 12 घंटा लेट है, ये कल 13 जनवरी को भी लेट चली थी और आज भी है. 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 15 घंटा लेट है. 12235 मधुपुर आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 11 घंटा लेट है. हावड़ा जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस 40 मिनट लेट है. 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ 4 घंटा विलंब से चल रही है. 12306 नई दिल्ली हावड़ा राजधानी सुपरफास्ट 8 घंटा लेट है. 12332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट 8 घंटा 30 मिनट लेट है. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई कोलकाता प्रथम संग्राम सुपरफास्ट को आज रद्द किया गया है.
वेटिंग रूम में यात्रियों का जमवाड़ा: ट्रेनों के लेट होने के कारण जिन्हें ट्रेन पकड़नी है उन यात्रियों को प्लेटफार्म, वेटिंग रूम और रिटायरिंग रूम में रात गुजारनी पड़ रही है. वहीं ट्रेनों के विलंब होने के कारण कई ट्रेनों को देरी से रवाना किया जा रहा है. एक ओर जहां ट्रेनें देरी से आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जा रहा है. इसके कारण सफर करने वालों को परेशानी हो रही है. आलम यह है कि प्लेटफार्म के प्रतीक्षालयों में यात्रियों की भीड़ लगने लगी है.