पटना: राजधानी में लगातार बारिश होने के कारण ठनका गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड क्षेत्र की है. जहां तेज गर्जन के साथ बारिश के दौरान भिन्न-भिन्न जगहों पर हुई वज्रपात के चपेट में आने से चार महिला सहित आधा दर्जन लोग झुलस गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे लोगों को इलाज के लिए बिहटा के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है.
ठनका गिरने से आधा दर्जन लोग झुलसे
पहली घटना बिहटा जमुनापुर नहर की है. जिसमें बिक्रम थाना क्षेत्र के बैग्वा निवासी गनौरी पासवान के बेटे शत्रुघ्न पासवान और नाथू पासवान के बेटे प्रमोद कुमार झुलस गए. बताया जाता है कि ये दोनों लोग साइकिल से बिहटा बाजार आ रहे थे. रास्ते में जमुनापुर नहर के पास हादसे का शिकार हो गए.
दो की हालत गंभीर
वहीं, दूसरी घटना नौबतपुर के नवडीहा गांव के खेत मे धान की रोपनी करने के दौरान वज्रपात होने से चार महिला झुलस गई. घटना के बाद सभी झुलसी महिला मजदूर को स्थानीय लोगों ने बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों का चल रहा इलाज
वहीं झुलसी महिला की पहचान नवडीहा निवासी गोपाल साव की पत्नी राजमणि देवी, पारस साव की बेटी प्रियंका कुमारी, दिवेन्द्र साव की पत्नी सरिता देवी और महावीर पासवान की पत्नी मनोरम देवी के रूप में हुई हैं
फिलहाल सभी का इलाज बिहटा के निजी अस्पताल में चल रहा है. बता दे कि कुछ दिन पहले ही पटना जिले के दुल्हिनबाजार में ठनका गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी.