पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित आर ब्लॉक मुठभेड़ मामले के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. मामले के बाद पुलिसिया कार्रवाई मे शराब के नशे में दो युवकों को के साथ तीन संदिग्ध युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन्हीं को छुड़ाने दर्जनों की संख्या में लोग थाने पहुंच गये. हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों पर जमकर लाठियां भांजी.
पुलिस की लाठीचार्ज इलाके में मची अफरा-तफरी मच गई. शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रविवार सुबह कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं को छुड़ाने के लिए लोगों ने थाने का घेराव किया.
जक्कनपुर मामला
आर ब्लॉक मुसहरी के पास ट्रेन से शराब उतार रहे शराब तस्कर और पुलिस के बीच शनिवार कि सुबह मुठभेड़ हो हुई थी. इस मामले में एक शराब तस्कर के साथ-साथ एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को मौके से हिरासत में लिया था. वहीं, इस मामले में रविवार की सुबह पुलिस ने पुलिस ने आर ब्लॉक मुसहरी से शराब के नशे में धुत 3 लोगों गिरफ्तार किया. पांचों युवकों को छुड़ाने की मांग को लेकर रविवार की रात सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुषों ने गर्दनीबाग थाने का घेराव किया. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हंगामा कर रहे लोगों पर लाठियां चटकानी पड़ी.
पुलिस ने चटकाई लाठियां
वहीं, पांचों युवकों को छुड़ाने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग थाने पर हंगामा कर रहे लोगों को देखते हुए पुलिस को थाने का गेट बंद करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों जमकर लाठियां चटकाई. बता दें कि शनिवार की सुबह एएसआई की तस्करों ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है.