पटना: बिहार की राजधानी पटना में लोजपा रामविलास कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की उपस्थिति में अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष सलीम के नेतृत्व में जेडीयू और कांग्रेस के नेताओं ने LJPR ज्वाइन किया. बता दें कि जदयू की दरभंगा कमेटी से मोहम्मद अजीज, कांग्रेस के शब्बीर अहमद और राजद के कामरान आलम ने चिराग की पार्टी ज्वाइन किया. इस दौरान ये सभी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लोजपा रामविलास में शामिल हुए. इस मौके पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि इनके लोक जनशक्ति रामविलास पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity : मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ नीतीश ने बनाया विपक्षी एकजुटता का फार्मूला !
विपक्षी एकजुटता पर RLJP का निशाना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नीतीश कुमार के द्वारा चलाए जा रहे हैं विपक्षी पार्टी के एकजुटता के अभियान पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. गर्मी के महीने में बिहार के कई जिलों में पानी की कमी हो गई है. जलस्तर नीचे चला गया है, इन सब बातों की परवाह नहीं है और उनके दिमाग में प्रधानमंत्री का जिन्न सवार है. वह इधर से उधर घूम रहे हैं. इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है.
नीतीश पर निशाना : प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि देश की जनता सब जानती है. आने वाले समय में ऐसे कुर्सी की चाहत रखने वाले लोगों को जवाब देगी. फिलहाल वो कुछ भी कर ले जनता उनके साथ नहीं है. अपने प्रदेश में ही जनता उन्हें नहीं चाहती है, तो पूरे देश में क्या उन्हें वोट मिलेगा.