पटना: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) अंतर्गत जिन किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उनका बीड़ा डाक विभाग उठाया है. बैंक खाता नंबर आधार से लिंक नहीं है, उनके खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाने होंगे. बिहार डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल किसुन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये सारी बाते कही. उन्होंने कहा कि बिहार में लगभग 10 लाख किसान को किसान सम्मान निधि योजना नहीं मिल रहा है. वे इससे वंचित हैं.
ये भी पढ़ें- IPO Letter Box: डिजिटल युग में चिट्ठी लिखना भूले लोग, हटाए गए बिहार से 5500 लेटर बॉक्स
'आवेदन तो किए हैं. लेकिन किसान सम्मान निधि योजना का उनको लाभ नहीं मिल रहा है. उनका आधार अकाउंट से लिंक नहीं होने के कारण उनको लाभ नहीं आ रहा है. इसलिए डाक विभाग ने पहल की है कि कैंप लगाकर के प्रदेश के किसान जो किसान सम्मान निधि से वंचित हैं उनको आधार से अकाउंट को लिंक 15 फरवरी तक कराकर उनको लाभ दिलाने का काम करेगी. जिससे की उनको किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.' - किशन कुमार शर्मा, चीफ पोस्टमास्टर जनरल बिहार सर्किल
"किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है" : उन्होंने कहा कि डाक विभाग पर भारत सरकार ने भरोसा जताया है. जिसके लिए सरकार के भरोसा पर डाक विभाग खरा उतरेगा. डाक विभाग के पास पूरे प्रदेश में 9000 से अधिक ब्रांचेज हैं. 9000 ब्रांचेज में 15 से 16 हजार लोग काम करते हैं. जो की फील्ड में जाते हैं. इसलिए डाक विभाग यह प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द उन किसानों को अकाउंट खोलें या उनके अकाउंट को आधार से लिंक करें. आधार लिंक होने से वंचित किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने लगेगा.
"बैंक अकाउंट को आधार से जोड़े" : उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कई लोगों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, जिसके अभाव में योजना का लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. इस संबंध में भारत सरकार द्वारा इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता खोलने के संबंध में एसओपी जारी की गई है. जिसमें बैंक खाता, आधार से लिंक कर खोले जाने की कार्रवाई की जा रही है. इंडियन पोस्टल पेमेंट बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा 15 फरवरी तक ग्रामीण सुदूर इलाकों में रहने वाले लोगो को ईकेवाईसी से शेष लोगों का आधार लिंक किया जाएगा.