पटना: बिहार में हो रही बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. चमकी बुखार से मासूमों की मौत सिस्टम के सामने किसी पहेली की तरह है. इस पहेली को ना तो डॉक्टर और ना ही सरकार सुलझा पा रही है. अबूझ पहेली के रूप में अख्तियार हो चुकी एईएस नाम की इस बीमारी पर सरकार काबू पाने के दावे तो हर साल करती हैं. लेकिन ये बातें इस बीमारी के आने पर पूरी तरह से बेमानी साबित हो जाती हैं.
आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला जिला मुजफ्फरपुर का सबसे बड़ा अस्पताल एसकेएमसीएच में एईएस बीमारी से सैकड़ों बच्चे दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कई बच्चों की हालत गंभीर है. बच्चों की मौत पर उनकी मां की चित्कार दिल को झकझोर देने वाली है. एईएस से होने वाली मौत की बात करें, तो अकेले इस साल चमकी बुखार ने बिहार में अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार 85 बच्चों की मौत हो चुकी है.
एईएस का कहर
- 8 साल में 1134 बच्चे हुए एईएस के शिकार- सरकारी रिकॉर्ड
- इनमें से 344 बच्चों की मौत हो गई.
- कई बच्चे विकलांगता के शिकार भी हुए.
- यह बीमारी मुजफ्फरपुर ही नहीं बल्कि बिहार के 12 जिलों को प्रभावित करती है.
- मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और वैशाली जिले में सबसे अधिक इस मामले में बच्चे की मौत हुई है.
- बीमारी की शुरुआत मई-जून के महीने में तापमान में बढ़ोतरी के साथ शुरू होती है.
- बारिश के बाद यह बीमारी अपने आप समाप्त हो जाती है.
सरकार के पास दिलासा!
बच्चों की मौत पर सरकार सिर्फ दिलासा दे रही है और शोक व्यक्त कर रही है. इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री श्याम रजक जायजा लेने एसकेएमसीएच पहुंचे. वहां डॉक्टरों से समीक्षा भी की. प्रभारी मंत्री श्याम रजक मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक रिपोर्ट सौंपेंगे. श्याम रजक ने कहा कि यहां हर साल बड़ी तादाद में बच्चों की मौत होती है. अगर जरूरत पड़ी तो मुजफ्फरपुर में एक बड़ा अस्पताल रिसर्च सेंटर भी बनेगा.
विपक्ष का वार
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि आप तत्काल मुजफ्फरपुर में जाकर बच्चों को हाल-चाल लीजिए. सरकार लू से मरने वालों की चार लाख रुपये देती है. एईएस से मरने वाले बच्चों के परिवार वालों को भी मुआवजा राशि मिलना चाहिए.
आरएलएसपी का बयान
वहीं, आरएलएसपी के प्रवक्ता संजीव पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में और राज्य में भी इन लोगों की सरकार है. मुजफ्फरपुर में बीमारी से पीड़ित बच्चे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बिहार से ही स्वास्थ्य मंत्री हैं. लेकिन इसका रोकने का कोई उपाय ये लोग नहीं कर रहे हैं. बच्चों की मौत को लेकर सरकार वहां लीची को मौत की वजह बता रही है.
कांग्रेस का निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने नीतीश सरकार और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बच्चों की मौत पर सरकार संवेदनशील नहीं है. जब बड़ी घटना होती है तो सरकार सक्रिय होती है. बाकी समय सो जाती है. मुजफ्फरपुर में हर साल में जून महीने में बच्चों की मौत होती है. कभी ज्यादा, तो कभी कम. इसको लेकर सरकार कभी भी समर्थ नहीं हुई और ना ही कोई अस्थाई उपाय कर पाई. मुजफ्फरपुर दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री सिर्फ एक दिखावा कर रहे हैं और कुछ नहीं.